हल्द्वानी-यह बेबस निवासी हार गए प्राधिकरण के अफसरों का पीछा करते करते, अब लगा रहे हैं छोटे से काम के लिए cm से गुहार

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज नई बस्ती लोगों ने नगर निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुन्दन सिह मेहता पुत्र शेर सिह मेहता जो कि राजकीय परिवहन निगम काठगोदाम डिपो में वरिष्ठ सहायक का मकान नजूल भूमि पर स्थित है। कुन्दन सिंह मेहता द्वारा अपनी मकान की छत पर लगभग चार माह पहले
 | 
हल्द्वानी-यह बेबस निवासी हार गए प्राधिकरण के अफसरों का पीछा करते करते, अब लगा रहे हैं छोटे से काम के लिए cm से गुहार

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज नई बस्ती लोगों ने नगर निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुन्दन सिह मेहता पुत्र शेर सिह मेहता जो कि राजकीय परिवहन निगम काठगोदाम डिपो में वरिष्ठ सहायक का मकान नजूल भूमि पर स्थित है। कुन्दन सिंह मेहता द्वारा अपनी मकान की छत पर लगभग चार माह पहले से मोबाइल टावर के निर्माण का कार्य शुरू किया था। जिसकों लेकर लोगों ने आबादी क्षेत्र को खतरा बताते हुए एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को दिया गया था। नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा सम्बन्धित जेई को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिये गये थे । जेई द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत मोबाइल टावर कार्य को रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि रात्रि में चुपके-चुपके फिर से टावर का काम शुरू किया जा रहा है जिस पर उन्होंने रोक लगाने की मांग की।

हल्द्वानी-यह बेबस निवासी हार गए प्राधिकरण के अफसरों का पीछा करते करते, अब लगा रहे हैं छोटे से काम के लिए cm से गुहार

मोबाइल टावर को हटाने की मांग

इसकी सूचना को नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को पुन: प्रेषित की गई थी। नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा काठगोदाम थानाध्यक्ष को दूरभाष के द्वारा मोबाइल टावर को बंद कराने का आदेश दिया था। वही कुछ दिनों तक कार्य बंद रहा किन्तु पुन: मोबाइल टावर कार्य किया गया। जिसकी सूचना मौहल्लेवासियों नेा एक ज्ञापन के रूप में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर मोबाइल टावर का निर्माण कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है। जिसका कोई भी कागजात पूर्ण नहीं हैं। न ही नियमों का पालन किया गया है। उन्होंने मोहल्ले से मोबाइल टावर हटाने की मांग की।

 

हल्द्वानी-यह बेबस निवासी हार गए प्राधिकरण के अफसरों का पीछा करते करते, अब लगा रहे हैं छोटे से काम के लिए cm से गुहार