रानीखेत-दीवाली में जलाये दीये ने कर दिया ये हाल, अब माथा पकडक़र कर बैठा दुकानदार

रानीखेत-न्यूज टुडे नेटवर्क-दीपावली पर एक दुकानदार को दुकान में दीया जलाना महंगा पड़ गया। दीये की आग से दुकान में आग लग गइ। देखते ही देखते पूरी दुकान जल गई। जिसमें लाखों का माल स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर में दीया जलाया गया था। जिसके बाद दुकान बंद कर दुकानदार चला
 | 
रानीखेत-दीवाली में जलाये दीये ने कर दिया ये हाल, अब माथा पकडक़र कर बैठा दुकानदार

रानीखेत-न्यूज टुडे नेटवर्क-दीपावली पर एक दुकानदार को दुकान में दीया जलाना महंगा पड़ गया। दीये की आग से दुकान में आग लग गइ। देखते ही देखते पूरी दुकान जल गई। जिसमें लाखों का माल स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर में दीया जलाया गया था। जिसके बाद दुकान बंद कर दुकानदार चला गया। आग लगने की सूचना किसी ने दुकानदार को दी। जिसके बाद लोग आग बुझाने में जुट गये तीन घंटे बाद आग पर पानी और मिट्टी से काबू पाया गया। लेकिन तब तक सारी दुकान जल गई।

रानीखेत-दीवाली में जलाये दीये ने कर दिया ये हाल, अब माथा पकडक़र कर बैठा दुकानदार

तीन घंटे में बुझी आग

रानीखेत के सल्ट ब्लॉक के मानिला स्थित रथवाल बाजार में दुकानदार खीम सिंह बंगारी दीपावली की शाम घर और दुकान में दीये जलाए और पूजा की। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर पड़ोस में चले गये। इस दौरान दीये की लौ से दुकान में आग लग गई। इस दौरान वहा पर आतिशबाजी कर रहे लोगों ने दुकान को दुकान में आग लगने की सूचना दी। जैसे ही खीम सिंह ने शटर खोला तो दुकान के अंदर आग की लपटे उठ रही थी। इसके बाद बिजली विभाग को फोन कर बिजली बंद कराई गइ। वही स्थानीय लोगों ने मिट्टी और पानी की मदद से आग बुझाई। आग बुझाने में करीब तीन घंटे लग गये। इस दौरान हादसे में दुकान में रखा पुरा सामान जलकर राख हो गया।