मेलबर्न- ये दो नये बल्लेबाज कर सकते है ओपनिंग बल्लेबाजी, पहली बार सीरीज में मिला मौका

मेलबर्न- न्यूज टुडे नेटवर्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में कल से शुरू होने जा रहा है। इस बार टीम इंडिया सलामी बल्लेबाजों की नई जोड़ी के साथ उतर रही है। पहले दो टेस्ट की ओपनर्स की जोड़ी मुरली विजय और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं
 | 
मेलबर्न- ये दो नये बल्लेबाज कर सकते है ओपनिंग बल्लेबाजी, पहली बार सीरीज में मिला मौका

मेलबर्न- न्यूज टुडे नेटवर्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में कल से शुरू होने जा रहा है। इस बार टीम इंडिया सलामी बल्लेबाजों की नई जोड़ी के साथ उतर रही है। पहले दो टेस्ट की ओपनर्स की जोड़ी मुरली विजय और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही हैं कि मयंक अग्रवाल के साथ हनुमा विहारी भारतीय बल्लेबाजी का आगाज कर सकते हैं। हालांकि विराट के पास रोहित शर्मा भी ओपनर के तौर पर विकल्प हैं। बता दें कि सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। अब सीरीज में मुकाबला कड़ा होगा।

मेलबर्न- ये दो नये बल्लेबाज कर सकते है ओपनिंग बल्लेबाजी, पहली बार सीरीज में मिला मौका

रोहित को मिला मौका

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सीरीज में अपराजेय बढ़त लेने का एक अच्छा मौका है। पर्थ में दूसरे टेस्ट की हार के बाद भारत को इसकी समीक्षा करने के लिए एक हफ्ते का ब्रेक मिला और टीम ने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और मुरली विजय को अंतत: अंतिम एकादश से बाहर कर दिया। कोहली के पास आलराउंडर हार्दिक पंड्या को खिलाने का विकल्प था लेकिन उन्होंने दोबारा फिट हो चुके रोहित शर्मा को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाने का फैसला किया। भारतीय टीम प्रबंधन ने परंपरा से हटते हुए मैच से एक दिन पूर्व ही अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी।