ये स्मार्ट एलईडी बल्ब 11 वर्षों तक नहीं होगा खराब, कीमत है सिर्फ इतनी, भारत में ब्रिकी शुरू

श्याओमी ने Mi LED कम कीमत में बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने के लिए जाना जात है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को सस्ते स्मार्टफोन, ऐसी, स्मार्ट टीवी या इलेक्ट्रिक बाइक समेत कई प्रोडक्ट बना रही है। लेकिन अब चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में एमआई स्माई बल्ब लॉन्च किया है, जिसकी
 | 
ये स्मार्ट एलईडी बल्ब 11 वर्षों तक नहीं होगा खराब, कीमत है सिर्फ इतनी, भारत में ब्रिकी शुरू

श्याओमी ने Mi LED कम कीमत में बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने के लिए जाना जात है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को सस्ते स्मार्टफोन, ऐसी, स्मार्ट टीवी या इलेक्ट्रिक बाइक समेत कई प्रोडक्ट बना रही है। लेकिन अब चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में एमआई स्माई बल्ब लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,299 रुपए है, और इसकी बिक्री 20 मई से शुरू हो चुकी है। Mi LED स्मार्ट बल्ब डेढ़ करोड़ रंगों में स्विच कर सकता है. इससे बल्ब में हम कोई भी रंग सेलेक्ट कर सकते हैं और ऑन-ऑफ का टाइम भी शेड्यूल कर सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस बल्ब की उम्र 11 साल है मतलब 11 सालों तक यह खराब नहीं होगा।

ये स्मार्ट एलईडी बल्ब 11 वर्षों तक नहीं होगा खराब, कीमत है सिर्फ इतनी, भारत में ब्रिकी शुरू

Mi LED एलईडी स्माई बल्ब की खासियत

बल्ब कुल 10 वॉट का है इसलिए इसको जलाने पर बिजली का खर्च भी काफी कम आएगा। इतने कम पावर में यह 800 ल्यूमेन ब्राइटनेस ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट बल्ब आपके लिविंग स्पेस को पूरी तरह बदल देगा। शियोमी का यह स्मार्ट बल्ब ऐमजॉन अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप न सिर्फ लाइट चालू और बंद कर पाएंगे बल्कि ब्राइटनेस और कलर टेम्प्रेचर को भी एडजस्ट कर सकेंगे। इस स्मार्ट बल्ब में सनराइज और सनसेट मोड्स दिए गए हैं।

ये स्मार्ट एलईडी बल्ब 11 वर्षों तक नहीं होगा खराब, कीमत है सिर्फ इतनी, भारत में ब्रिकी शुरू

श्याओमी का कहना है कि यह बल्ब आपके Wi-Fi से भी कनेक्ट हो जाएगा। शाओमी का स्मार्ट बल्ब आपके मिजाज और जरूरत के हिसाब से कलर बदलने की सुविधा देगा। कलर प्रोफाइल बदलने के अलावा आप लाइट के टेम्प्रेचर को भी बदल सकेंगे।

श्याओमी ने स्टैंडिंग एसी भी किया लॉन्च

श्याओमी एमआई फ्लोर स्टैंडिंग AC भी लॉन्च किया है, इसकी खासियत है कि इसे गर्मी और ठंडी दोनों मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 5100 वॉट कूलिंग और 5650 वॉट हीटिंग मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 1100 एम-3 एस सर्कुलेटिंग एयर वॉल्यूम हैं। ये एयर कंडीशनर सभी डायरेक्षन में स्विंग मोशन देता है, जिसे आप अपने हिसाब से अप-डाउन, लेफ्ट और राइट सेट कर सकते हैं। चीन में इसकी कीमत 31,000 रुपए है।