देहरादून- गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड में लागू होंगे ये नियम, कोरोना के चलते हुए कई बदलाव

प्रदेश में इस वर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह सीमित तरीके से आयोजित किया जाएगा। परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में हिस्सा लेने वाली टोलियों की संख्या भी कम की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों के प्रदर्शन में भी सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन किया जाएगा। 26 जनवरी
 | 
देहरादून- गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड में लागू होंगे ये नियम, कोरोना के चलते हुए कई बदलाव

प्रदेश में इस वर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह सीमित तरीके से आयोजित किया जाएगा। परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में हिस्सा लेने वाली टोलियों की संख्या भी कम की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों के प्रदर्शन में भी सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन किया जाएगा। 26 जनवरी को सचिवालय, जिला मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

इन बातों का रखे ध्यान

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा निर्धारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के मद्देनजर समारोह का आयोजन सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सभी सरकारी भवनों को 25 व 26 जनवरी को शाम छह से रात 11 बजे तक प्रकाशमान किया जाएगा।

देहरादून- गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड में लागू होंगे ये नियम, कोरोना के चलते हुए कई बदलाव

प्रदेश के प्रमुख चौराहों पर 25 जनवरी शाम छह से रात नौ बजे तक और 26 जनवरी को सुबह छह बजे से 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। परेड ग्राउंड में होने वाली परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टुकड़ि‍यों को पुरस्कृत किया जाएगा। परेड के तुरंत बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।