देहरादून- ये नेता सोशल मीडिया पर कर रहे थे ऐसे पोस्ट, फिर चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड में चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रसार में पैनी नजर बनाये हुए है। फिर चाहे वो जनसभाओं के जरिए प्रचार हो या रोड में घूम रहे रिक्शे या ऑटो। या फिर सोशल मीडिया में हो रहे चुनावी प्रचार। आयोग द्वारा सभी ओर नजर रखे हुए है। इसी क्रम में
 | 
देहरादून- ये नेता सोशल मीडिया पर कर रहे थे ऐसे पोस्ट, फिर चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड में चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रसार में पैनी नजर बनाये हुए है। फिर चाहे वो जनसभाओं के जरिए प्रचार हो या रोड में घूम रहे रिक्शे या ऑटो। या फिर सोशल मीडिया में हो रहे चुनावी प्रचार। आयोग द्वारा सभी ओर नजर रखे हुए है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर प्रचार करना कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ा है। एमसीएमसी ने तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं नोटिस का जवाब न मिलने पर कानून कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी गई है। इधर, दो पोर्टल संचालकों को भी नोटिस जारी किया गया है।

देहरादून- ये नेता सोशल मीडिया पर कर रहे थे ऐसे पोस्ट, फिर चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

इन प्रत्याशियों को भेजा नोटिस

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशियों पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी नजर रख रही है। इसके लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां कंप्यूटर, टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले प्रचार पर नजर रखी जा रही है। कमेटी ने भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि और संजय कुंडलिया के फेसबुक एकाउंट के जरिये चुनाव प्रचार होता पाया। चारों प्रत्याशियों को एमसीएमसी की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके अलावा दो मीडिया पोर्टल और चैनल को भी नोटिस जारी किए गए हैं। सभी प्रत्याशियों को तीन दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। ऐसे न होने पर इनके खिलाफ जरूरी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।