ये है Budget 2019 की कुछ अहम खास बातें, आपको ऐसे मिलेगा इनका फायदा

Budget 2019, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में अपना बजट पेश किया। इस दौरान बजट में कई सारी मुख्य-मुख्य बातें रही। बजट में जो खास-खास बिंदु रहे आप उनको यहां पर जान सकते हैं। इस बजट में तमाम चीजों को ध्यान में रखा गया है। वहीं बजट की इन खास बिंदुओं से
 | 
ये है Budget 2019 की कुछ अहम खास बातें, आपको ऐसे मिलेगा इनका फायदा

Budget 2019, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में अपना बजट पेश किया। इस दौरान बजट में कई सारी मुख्य-मुख्य बातें रही। बजट में जो खास-खास बिंदु रहे आप उनको यहां पर जान सकते हैं। इस बजट में तमाम चीजों को ध्यान में रखा गया है। वहीं बजट की इन खास बिंदुओं से आपको काफी लाभ पहुंच सकता है।

ये है Budget 2019 की खास बातें

– भारत की जल सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी भारतियों को प्रयाप्त जल उपलब्ध करना सरकार का काम है, इसके लिए मुख्य कदम उठाया गया है। जल जीवन मिशन के तहत जल की मांग और आपूर्ति पर काम करेगा।

– कृषि में व्यापक निवेश किया जाएगा, अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के लिए कई प्रोग्राम उपलब्ध हैं। अगले 5 वर्षों में 10000 संगठन बनाने का प्लान, आने वाले समय में किसानों के लिए बजट लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

– रोजाना 135KM सड़क बनाने का लक्ष्य, गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक लाभ मिले, पीएम सड़क योजना से गांवों को मिला लाभ।

ये है Budget 2019 की कुछ अहम खास बातें, आपको ऐसे मिलेगा इनका फायदा

– 5 साल में अर्थव्यवस्था 2.7 ट्रिलियन डॉलर हुई

– इस बार बजट का नाम बदलकर बहीखाता रखा गया

– गांव, गरीब और किसान हमारा केंद्र बिंदु हैं, उज्जवला सौभाग्य योजना से गांव का जीवन बदला।
– 59 मिनट में छोटे दुकानदारों को लोन उपलब्ध करवाने का विचार।

– बीमा सेक्टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की बात कही गई है।

– खुदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर विचार।

– सरकार पानी और गैस के लिए राष्ट्रीय ग्रिड बनाने की योजना पर काम करेगी

– इंफ्रास्ट्रक्चर और बुनियादी सुविधाओं पर और मेहनत करने की जरुरत

– भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है

– साल के अंत तक 3 खरब होगी अर्थव्यवस्था

– सबको घर देने के लिए काम जारी

– बिजली टैरिफ में बड़े बदलाव की योजना

– 2018-19 में 300Km मेट्रो रेल को मंजूरी

– महिलाओं की गरिमा के लिए सभी घरों में शौचालयों का निर्माण

– 45 सालों में 2.7 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था पर पहुंचे।

– हम वेल्थ क्रिएटर के तौर पर जाने जाते हैं।

– क्रय शक्ति की समानता

– आजादी के पहले जैसे स्वदेशी का महत्व था वैसै ही आज मेक इन इंडिया का महत्व है।

– उड़ान स्कीम से आम आदमी हवाई यात्रा करने में सक्षम

– भारतमाला से रष्ट्रीय सड़क गलियारों और राजमार्गों के विकास में मदद

– 2018-19 में 300 किमी की नई मेट्रो परियोजना

– उड़ान योजना ने छोटे शहरों को भी जोड़ा गया

– देश में लाइसेंस राज खत्म हो गया।

– इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन मिला।

– गंगा नदी पर कार्गों की आवाजाही अगले 4 सालों में लगभग 4 गुना बढ़ जाएगी।

– 12 सालों में रेलवे में 50 लाख का निवेश

– आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा और राज्यों को बताया जाएगा।

– रेलवे में PPP से निवेश

– छोटे उद्योगों को 59 सेकंड में 1 करोड़ ऋण की व्यवस्था

– सबको घर देने की योजना पर काम

– 3 करोड़ खुदरा दुकानदारों को पेंशन

– किराए के मकान के लिए कानून बनेगा।

– सालाना 20 करोड़ निवेश जरूरी

– भारत अब रोजगार देने वाला देश

– मुद्रा योजना ने लोगों की जिंदगी बदली

– रोजगार के लिए उद्योगों में निवेश चाहिए

– भारत माला और सागरमाला परियोजना, जलमार्ग और उड़ान योजनाओं के जरिए भारत को जोड़ेंगे

– 2018-19 में कुल 300 किमी की नई मेट्रो रेल परियोजना, देश में अभी 650 किमी मेट्रो

– 12 साल में रेलवे में 50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्‍य, पीपी मॉडल से पैसे आएंगे

– गंगा नदी पर 4 गुना कार्गो बढ़ाने पर जोर

– सरकारी विभागों की जमीनों का इस्‍तेमाल पर जोर

– 3 करोड़ खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन योजना

– किराए के मकान के लिए कानून बनेगा, जल्‍द आदर्श किराया कानून बनेगा।

– छोटे उद्योगों को 59 मिनट में लोन की सुविधा

– एफडीआई 100 % मीडिया, बीमा में

– सलाना 20 लाख डॉलर निवेश जरूरी

– सिंगल ब्रांड रिटेल में निवेश की सीमा बढ़ेगी