देहरादून-दुनियां में फिर बजा देवभूमि का डंका, मिस एशिया अवार्ड के टॉप टेन में पहुंची देवभूमि की ये बेटी

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- एक बार फिर बेटियों ने देवभूमि का नाम रोशन कर दिया। उत्तराखंड की एक और बेटी ने चीन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टिहरी जिले की निकिता राणा ने चाइना में आयोजित मिस एशिया अवार्ड 2018 में टॉप टेन में जगह बनाई है। चंबा ब्लॉक के पुरसोल गांव निवासी 19 वर्षीय
 | 
देहरादून-दुनियां में फिर बजा देवभूमि का डंका, मिस एशिया अवार्ड के टॉप टेन में पहुंची देवभूमि की ये बेटी

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- एक बार फिर बेटियों ने देवभूमि का नाम रोशन कर दिया। उत्तराखंड की एक और बेटी ने चीन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टिहरी जिले की निकिता राणा ने चाइना में आयोजित मिस एशिया अवार्ड 2018 में टॉप टेन में जगह बनाई है। चंबा ब्लॉक के पुरसोल गांव निवासी 19 वर्षीय निकिता राणा ने मिस एशिया अवार्ड 2018 में टॉप टेन में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले भी देवभूमि की कई बेटियों ने सौंदर्य प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। दुनियाभर के 25 देशों की प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिनमें से निकिता टॉप 10 में जगह बनाई।

देहरादून-दुनियां में फिर बजा देवभूमि का डंका, मिस एशिया अवार्ड के टॉप टेन में पहुंची देवभूमि की ये बेटी

टिहरी की निकिता ने किया मिस एशिया अवार्ड में प्रतिभाग

यह प्रतियोगिता 23 नवंबर को चाइना के शंघाई शहर में आयोजित की गई थी। टॉप टेन में शामिल होने के बाद निकिता कुछ दिन पहले ही चंबा लौटी हैं और फिलहाल कुछ दिन तक रहेगी। निकिता ने दिखा दिया कि यदि किसी में हुनर है तो सफलता उसे एक दिन अवश्य मिलती है। इससे पूर्व निकिता ने जुलाई 2018 में चंडीगढ़ में अपना ऑडिशन दिया था। इसमें वह टॉप पर रही और उसके बाद उनका चयन इस एवार्ड के लिए किया गया। बिग ब्रेक इंटरटनमेंट मुंबई एजेंसी के माध्यम से वह इस एवार्ड में शामिल हुई। निकिता ने दसवीं तक की पढ़ाई चंबा के कार्मल स्कूल से ही की और उसके बाद उन्होंने टिहरी के नरेंद्रनगर से पॉलीटेक्निक किया था। इस ऑडिशन में निकिता टॉप पर रहीं और इसके बाद उनका सलेक्शन इस आयोजन के लिए किया गया था। निकिता के पिता धूम सिंह राणा एसएसबी से सेवानिवृत्त हैं और मां सुमित्रा राणा गृहिणी हैं।