Bareilly-फोकस इंस्टीट्यूट में चोरी, बैंक के अधि‍कारियों पर लगा ये आरोप

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। फोकस इंस्टीट्यूट का एक-एक सामान चोरी हो गया। इंस्टीट्यूट के मालिकान ने बैंक के अफसरों पर आरोप लगाया है। उनके मुताबिक छात्रों का डाटा, जरूरी दस्तावेज और कुर्सी-मेज तक सब उठा ले गए। उन्होंने आईजी रेंज राजेश पांडेय से शिकायत की है। फोकस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के ट्रस्टी संजीव
 | 
Bareilly-फोकस इंस्टीट्यूट में चोरी, बैंक के अधि‍कारियों पर लगा ये आरोप

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। फोकस इंस्‍टीट्यूट का एक-एक सामान चोरी हो गया। इंस्‍टीट्यूट के मालिकान ने बैंक के अफसरों पर आरोप लगाया है। उनके मुताबिक छात्रों का डाटा, जरूरी दस्‍तावेज और कुर्सी-मेज तक सब उठा ले गए। उन्‍होंने आईजी रेंज राजेश पांडेय से शिकायत की है।

फोकस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के ट्रस्टी संजीव कुमार शुक्ला व राम गोपाल शुक्ला ने बताया कि उनका कॉलेज एआईसीटीआई नई दिल्ली से मान्‍यता प्राप्‍त है। एकेटीयू, यूपीबीटीई लखनऊ से मान्यता प्राप्त है। 16 जनवरी को उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया था तब उनका सारा सामान वहां मौजूद था।

दो फरवरी को उनको पता चला कि कॉलेज के कंप्यूटर लैब से 60 कंप्यूटर, मैकेनिक्स लैब, इलेक्ट्रि‍कल, इलैक्ट्रॉनिक्स, फिटर, फिजिक्स, कैमिस्ट्री लैब का सारा सामान चोरी कर लिया जिसमें 25 व पांच केवी के जनरेटर के साथ ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक का सारा सामान गायब था। पीड़ित ने बैंक के अधिकारियों समेत कई अन्य लोगों का इस मामले में शामिल होने का अंदेशा जताया है।

ये है मामला

ट्रस्टी संजीव कुमार शुक्ला व राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उनके कॉलेज का फिजिकल पजेशन से संबंधित मुकदमा जिलाधिकारी के यहां चल रहा है। जिसकी सुनवाई तीन फरवरी को थी। इसी दौरान बैंक कर्मियों ने सामान चोरी करवा दिया।