काशीपुर- युवक ने धोखाधड़ी से इस फाइनेंस कंपनी को लगा दिया लाखों का चूना, अब हो गई ये बड़ी कार्रवाई

काशीपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर के एक युवक ने फाइनेंस कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया। जिससे बाद परेशान कंपनी मैनेजर ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने वाहन खरीदने के लिए फाइनेंस कंपनी से 23 लाख रुपये का लोन ले लिया। लेकिन युवक
 | 
काशीपुर- युवक ने धोखाधड़ी से इस फाइनेंस कंपनी को लगा दिया लाखों का चूना, अब हो गई ये बड़ी कार्रवाई

काशीपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर के एक युवक ने फाइनेंस कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया। जिससे बाद परेशान कंपनी मैनेजर ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने वाहन खरीदने के लिए फाइनेंस कंपनी से 23 लाख रुपये का लोन ले लिया। लेकिन युवक ने किश्त जमा नहीं की। साथ ही वहान भी गायब कर दिया। कई बार कंपनी द्वारा किश्त जमा करने के आग्रह पर भी वह सुनवा नहीं हुआ। जिसके बाद शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आज कोतवाली में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी करने व वाहन गायब करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

काशीपुर- युवक ने धोखाधड़ी से इस फाइनेंस कंपनी को लगा दिया लाखों का चूना, अब हो गई ये बड़ी कार्रवाई

23 लाख का लिया था लोन

रामनगर रोड स्थित श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक संजय सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी। तहरीर में कहा कि कंपनी लोगों की मदद के लिए वाहनों पर लोन मुहैया कराती है। जिससे जरूरतमंद को काम शुरू करने के लिए सहारा मिल सके। इस क्रम में ग्राम कालिया नगला, हमीरपुर, टांडा रामपुर उप्र निवासी नाजिम अली पुत्र अल्ताफ हुसैन ने भी वाहन खरीदने के लिए एप्लाई किया था। 22 मार्च 2018 को कंपनी ने दो गारंटरों की गारंटी पर नाजिम को 23 लाख रुपये पास कर दिए। इससे उसने वाहन खरीद लिया। बताया जा रहा है कि नाजिम को 55 किश्तों में 31 लाख 26 हजार 115 रुपये वापस करना था, लेकिन उसने एक भी किश्त जमा नहीं की।