बीएससी पास युवक करता मिला अल्‍ट्रासाउंड टीम ने की यह बड़ी कार्यवाही

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले के बहड़ी और भोजीपुरा थाना क्षेत्र मे फर्जी पंजीकरण पर स्वास्थ्य सेवाए देने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र न मिलने पर वरदान अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया। जबकि भोजीपुरा मे पीपलसाना क्षेत्र के
 | 
बीएससी पास युवक करता मिला अल्‍ट्रासाउंड  टीम ने की यह बड़ी कार्यवाही

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले के बहड़ी और भोजीपुरा थाना क्षेत्र मे फर्जी पंजीकरण पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाए देने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को बड़ी सफलता प्राप्‍त हुई।  बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अन्‍तर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र न मिलने पर वरदान अल्‍ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया।

जबकि भोजीपुरा मे पीपलसाना क्षेत्र के पंचशील अस्‍पताल को फर्जी पंजीकरण प्रमाण के चलते सील कर दिया गया। अस्‍पताल मे छापामार कार्यवाही के दौरान अस्‍पताल स्‍टाफ द्वरा जो पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाया गया वह फर्जी निकला। भोजीपुरा मे चलने वाले अस्‍पताल पर जो पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाया गया वह असल रूप में मीरगंज क्षेत्र का निकला उक्‍त प्रमाण पत्र पर मीरगंज का पता अंकित था

डा0 एसके गर्ग के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी नोडल प्रभारी डा0 जेपी मौर्य ने टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए पंचशील अस्‍पताल और वरदान अल्‍ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया और नोटिस चस्‍पा कर दिया गया। मामले की तफतीश जारी है।