रूडक़ी- सौतेला बेटा ही निकला ठग, मां के खाते से उड़ा दिये दी लाखों की नकदी, मदद को एसएसपी के दर पहुंची महिला

रूडक़ी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आपने आजतक साइबर क्राइम का नाम सुना होगा कि साइबर ठगों ने खाते से पैसे उड़ा दिये लेकिन रुडक़ी में इसके उलट का किस्सा निकला यहा एक सौतेले बेटे ने अपनी मां के खाते से 28 लाख की रकम उड़ा दी। जिससे बाद मां के हाथ-पांव फूल गये। मामले की जानकारी होने
 | 
रूडक़ी- सौतेला बेटा ही निकला ठग, मां के खाते से उड़ा दिये दी लाखों की नकदी, मदद को एसएसपी के दर पहुंची महिला

रूडक़ी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आपने आजतक साइबर क्राइम का नाम सुना होगा कि साइबर ठगों ने खाते से पैसे उड़ा दिये लेकिन रुडक़ी में इसके उलट का किस्सा निकला यहा एक सौतेले बेटे ने अपनी मां के खाते से 28 लाख की रकम उड़ा दी। जिससे बाद मां के हाथ-पांव फूल गये। मामले की जानकारी होने पर मां ने सौतेले बेटे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। इससे पहले भी मां ने पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी रिधिम अग्रवाल से कर दी। तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

रूडक़ी- सौतेला बेटा ही निकला ठग, मां के खाते से उड़ा दिये दी लाखों की नकदी, मदद को एसएसपी के दर पहुंची महिला

28 लाख की रकम उड़ाई

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती विहारए रामपुर निवासी हरिसिह सरकारी विभाग से रिटायर हुए थे। पहली पत्नी की मौत के बाद कुछ साल पहले संजों देवी से कोर्ट मैरिज की थी। पहली पत्नी से एक लडक़ा और दो लड़कियां है। जबकि संजो देवी की अपनी कोई संतान नहीं है। हरिसिह का संजोदेवी के साथ एक संयुक्त खाता था। 31 दिसंबर 2016 को हरिसिह की मौत हो गई। बेटे विनय कुमार ने अपनी सौतेली मां को बताया कि पिता के खाते में सरकार की तरफ से रकम आनी है। इसके लिए पासबुक की एंट्री करानी है। सौतेली मां को विश्वास में लेकर उसने मां के निजी खाते और उसके पिता और मां के संयुक्त खाते का एटीएम और पासबुक हासिल कर ली। जिसके बाद उसने एक मार्च 2018 से 20 जून 2018 के बीच संजो देवी के निजी खाते से 10 लाख और पति के साथ संयुक्त खाते से 18 लाख 4 हजार 394 रुपये की रकम साफ कर दी। मां ने कई बार उससे खाते में रकम आने की जानकारी मांगी लेकिन वह टालता रहा। जब उसे शक हुआ तो वह बैंक पहुंची। पता चला कि उसके दोनों खातों से रकम निकाली गई है। यह देख वह दंग रह गई।