जयपुर-आईपीएल-12 में 8.4 करोड़ रुपए में बिका ये खिलाड़ी, आया था विकेटकीपर बनने बन गया गेंदबाज

जयपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क-आईपीएल-12 के लिए जयपुर में खिलाडिय़ों की मंडी सज चुकी है। जहां तकरीबन 350 खिलाडिय़ों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8 टीमें बोली लगा रही हैं। मई में शुरू हो रहे आईसीसी विश्वकप के मद्देनजर कई दिग्गज खिलाडय़िों ने पहले ही आईपीएल से दूरी बना ली है 2019 के
 | 
जयपुर-आईपीएल-12 में 8.4 करोड़ रुपए में बिका ये खिलाड़ी, आया था विकेटकीपर बनने बन गया गेंदबाज

जयपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क-आईपीएल-12 के लिए जयपुर में खिलाडिय़ों की मंडी सज चुकी है। जहां तकरीबन 350 खिलाडिय़ों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8 टीमें बोली लगा रही हैं। मई में शुरू हो रहे आईसीसी विश्वकप के मद्देनजर कई दिग्गज खिलाडय़िों ने पहले ही आईपीएल से दूरी बना ली है 2019 के लिए जयपुर में खिलाडिय़ों की नीलामी जारी है। तीसरे राउंड में वरुण चक्रवर्ती 8.4 करोड़ रुपए में बिके। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। वे अनकैप्ड खिलाड़ी थे और उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। वरुण च्रकवती तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज है। उन्होंने 13 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर स्कूल में क्रिकेट की शुरुआच की। वहीं शिवम दुबे को पांच करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। वे भी अनकैप्ड खिलाड़ी थे और उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।

जयपुर-आईपीएल-12 में 8.4 करोड़ रुपए में बिका ये खिलाड़ी, आया था विकेटकीपर बनने बन गया गेंदबाज

जयपुर-आईपीएल-12 में 8.4 करोड़ रुपए में बिका ये खिलाड़ी, आया था विकेटकीपर बनने बन गया गेंदबाज

जयदेव उनादकट बिके 8.4 करोड़ रुपए में

दूसरे राउंड तक 15 खिलाड़ी बिके थे। इनमें से छह विदेशी थे। दूसरे राउंड में सबसे पहले जयदेव उनादकट बिके। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा। वे अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। मोहित शर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच करोड़ रुपए में खरीदा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनाटकट की एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में ऊंची बोली लगी है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा है। पिछले सीजन में भी वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। हालांकि टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उनादकट को रॉयल्स ने पिछले साल 11.5 करोड़ रुपए खर्च करके अपने साथ जोड़ा था।