हल्द्वानी- इन पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का खुला पिटारा, वार्ड दर वार्ड इनकी हुई जीत

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- एमबीपीजी कॉलेज में मतगणना का शुरू हो चुकी है। आज निकाय चुनाव में हुए मतदान के पेटियां खुल चुकी है। हल्द्वानी में मेयर के 9 प्रत्याशी मैदान में है। 60 वार्डों से 304 पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खुलना है। ऐसे में आज वार्डो के रिजल्ट आ चुके है। जिसमें
 | 
हल्द्वानी- इन पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का खुला पिटारा, वार्ड दर वार्ड इनकी हुई जीत

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- एमबीपीजी कॉलेज में मतगणना का शुरू हो चुकी है। आज निकाय चुनाव में हुए मतदान के पेटियां खुल चुकी है। हल्द्वानी में मेयर के 9 प्रत्याशी मैदान में है। 60 वार्डों से 304 पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खुलना है। ऐसे में आज वार्डो के रिजल्ट आ चुके है। जिसमें चार लोगों के किस्मत का पिटारा खुल गया। इन लोगों के लिए आज मंगलवार मंगलमय हो गया। मतगणना स्थल पर सुबह से भारी भीड़ एकत्र हो गई। जो अपने किस्मत का फैसला जाने के लिए उत्सुक दिखे। आज तय हो जायेगा कि किसके सिर में ताज सजेगा और अगली बार के लिए तैयारी करेगा। सुबह हुई मतगणना में  वार्डों के रिजल्ट घोषित किये गये।

हल्द्वानी- इन पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का खुला पिटारा, वार्ड दर वार्ड इनकी हुई जीत

न्यूज टुडे नेटवर्क आपको हर वार्ड और मेयर पद की जानकारी देता रहेगा।

वार्ड नंबर-1-नीमा तिवारी भाजपा प्रत्याशी जीती।
वार्ड नंबर-2- अंजू बिष्ट भाजपा प्रत्याशी जीती, 1066 मिले, पड़े 1745
वार्ड नंबर-3-हरिपुर कर्नल से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर उर्फ डेविड जीते। भाजपा के विनोद तिवारी को 9 वोटों से हराया
वार्ड नंबर-4 निर्दलीय प्रत्याशी दीपा बिष्ट जीती
वार्ड नंबर-5-भाजपा प्रत्याशी मीना देवी 780 वोटों से जीती।
वार्ड नंबर-6- नरेन्द्र जीत सिंह रोडू निर्दलीय प्रत्याशी को 878 मिले। कुल इतने 2087 पड़े, रोडू ने हैट्रिक बनाई।
वार्ड नंबर-7-भाजपा प्रत्याशी धीरेन्द्र रावत 661 वोटों से जीते।उन्हें कुल 1090 मत मिले।
वार्ड नंबर-8 कुल्यालपुरा से यूकेडी प्रत्याशी रवि बाल्मीकि जीते, 531 वोट मिले, कुल 2100 वोट पड़े।
वार्ड नंबर-9- से 243 वोटों से राजेन्द्र जीना जीते उन्होंने बीजेपी की बीना जोशी को हराया।
वार्ड नंबर-10- निर्दलीय प्रत्याशी अनुराधा नेगी जीती। वोट मिले-1170, पड़े 1896
वार्ड नंबर-11 रवि जोशी निर्दलीय जीते। वोट मिले 1230, पड़े 2216
वार्ड नंबर-12- राधा आर्या 51 वोटो से जीती। उन्होंने प्रतिभा रंधावा को हराया।
वार्ड नंबर-13-राजपुरा पड़ाव निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी कश्यप विजयी 139 वोटों से जीत।
वार्ड नंबर-१४- महेश चन्द्र जीते
वार्ड नंबर-15- किदवई नगर से शाकिर हुसैन कबाड़ी 816 वोटों से जीते।
वार्ड नंबर-16- तन्मय रावत की जीत।
वार्ड नंबर-17- भाजपा के मुधकर क्षेत्रिय जीते।
वार्ड नंबर-18- मनोज गुप्ता हुए विजयी। 25 वोटों से जीते, कुल 1717 वोट पड़े।
वार्ड नंबर-19- राजेन्द्र कुमार मुन्ना विजयी
वार्ड नंबर-20- हेमंत शर्मा उर्फ मोना की जीत।
वार्ड नंबर-21- गुफरान अहमद जीते।
वार्ड नंबर-22- तरन्नुम की 581 वोटों से जीते, कुल 1147 वोट मिले।
वार्ड नंबर-23- मेहमूम आलम जीते।
वार्ड नंबर-24- लाईक अहमद की जीते।
वार्ड नंबर-25 जीशान जीते
वार्ड नंबर-26 कम्मो रानी जीती
वार्ड नंबर-27 रोहित कुमार जीते
वार्ड नंबर-28 इमरान खान जीते
वार्ड नंबर-29 जेबा वारसी मात्र आठ वोटों से जीते।
वार्ड नंबर-30 जाकिर हुसैन जीते
वार्ड नंबर-31 शकील अंसारी जीते
वार्ड नंबर-32 फहीम जाएब सलमानी जीते
वार्ड नंबर-33 तौफीक जीते
वार्ड नंबर-34 ज्योति पांडेय जीती
वार्ड नंबर-35 रेणु टम्टा जीती
वार्ड नंबर-36 चम्पा देवी, निर्दलीय
वार्ड नंबर-37 विद्या देवी जीती
वार्ड नंबर-38 प्रमोद तौलिया जीते
वार्ड नंबर-39 ममता जोशी जीती
वार्ड नंबर-40 प्रमोद पंत जीते
वार्ड नंबर-41 चन्द्र प्रकाश जीते
वार्ड नंबर-42 धीरज पांडे जीते
वार्ड नंबर-43 पंकज चुफाल जीते
वार्ड नंबर-44 सुरेन्द मोहन जीते
वार्ड नंबर-45  गंगा जोशी, निर्दलीय
वार्ड नंबर-46  गोपाल बिष्ट, निर्दलीय
वार्ड नंबर-47डूंगर सिंह बिष्ट भजपा
वार्ड नंबर-48 गीता बलुटिया,निर्दलीय
वार्ड नंबर-49 विनोद कुमार दानी
वार्ड नंबर-50 नीम भट्ट, निर्दलीय

हल्द्वानी- इन पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का खुला पिटारा, वार्ड दर वार्ड इनकी हुई जीतवार्ड नंबर-51- नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 51 मुखानी प्रथम मुकेश सिंह बिष्ट ने चुनावी रण जीतने के बाद जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र को नशामुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मुखानी क्षेत्र के कई घर आज नशे की कारण बर्बाद हो गये है। वही कुछ लोग क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे है। आज छोटे-छोटे बच्चे नशे के आदी हो गये है। जिससे लोगों को आये दिन दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। साथ ही उन्होंने वार्ड की पेयजल समस्या को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह वार्डं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, हर गली-मौहल्ले में चमचमाती सडक़ें, साफ-सुथरी नालियां, जल और विद्युत की आपूर्ति, प्रदूषण से मुक्त शहर आदि मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगे।
वार्ड नंबर-52 राजेश्वरी भट्ट, बीजेपी
वार्ड नंबर-53 नीरज बगड़वाल
वार्ड नंबर-54 चन्द्र शेखर कांडपाल जीते
वार्ड नंबर-55 अमित बिष्ट
वार्ड नंबर-56 राजेन्द्र नेगी जीते
वार्ड नंबर-57दिनेश सिंह बिष्ट, बीजेपी
वार्ड नंबर-58मनोज जोशी, निर्दलीय
वार्ड नंबर-59रईश अहमद वारसी, निर्दलीय
वार्ड नंबर-60 मनोज मठपाल, बीजेपी
आगे अपडेट जारी है लिंक पर क्लिक करते रहे।