कलयुगी भाई ने अपने ही सगे भाई को उतारा मौत के घाट, पूर्व में पत्नी को भी दी ऐसी दर्दनाक मौत

कोटद्वार – नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर पत्थर से वार की उसकी हत्या कर दी। युवक लॉकडाउन के चलते पैरोल पर छूट कर घर आया था।इससे पहले पत्नी की हत्या के आरोप में वह दिल्ली में सजा काट रहा था. सूचना मिलते ही धुमाकोट थाना प्रभारी
 | 
कलयुगी भाई ने अपने ही सगे भाई को उतारा मौत के घाट, पूर्व में पत्नी को भी दी ऐसी दर्दनाक मौत

कोटद्वार – नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर पत्थर से वार की उसकी हत्या कर दी। युवक लॉकडाउन के चलते पैरोल पर छूट कर घर आया था।इससे पहले पत्नी की हत्या के आरोप में वह दिल्ली में सजा काट रहा था. सूचना मिलते ही धुमाकोट थाना प्रभारी विनय कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।वीरेंद्र की पुत्री हिमानी ने अज्ञात व्यक्ति पर उनके पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए धुमाकोट थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी।

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला की गुरुवार रात अनूप और वीरेंद्र के मध्य झगड़ा हुआ था। झगड़े की बात सामने आने के बाद अनूप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने भाई की हत्या की बात स्वीकारी। पुलिस ने बताया कि घर आकर वीरेंद्र लगातार अनूप सिंह से इस बात को लेकर झगड़ा करता था कि उसने उसे सजा से बचाने के लिए कुछ नहीं किया। वीरेंद्र अपने परिवार के साथ दिल्ली रहता था, जहां उसने अपनी पत्नी पर आग लगा दी थी। पत्नी की हत्या के मामले में वीरेंद्र दिल्ली जेल में बंद था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसे पैरोल मिली और वह बच्चों के साथ घर वापस आ गया था।