हल्द्वानी- ओखलकांडा में बच्चों को दी गई टेबलेट की होगी जांच, कुमाऊं कमिश्नर ने डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: स्कूल में मिली आयरन की टेबलेट खाकर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलकांडा में सोमवार को बीमार हुए 48 विद्यार्थियों को उपचार के लिए देर सांय सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है। मंगलवार सुबह अस्पतला पहुंचे सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त
 | 
हल्द्वानी- ओखलकांडा में बच्चों को दी गई टेबलेट की होगी जांच, कुमाऊं कमिश्नर ने डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: स्कूल में मिली आयरन की टेबलेट खाकर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलकांडा में सोमवार को बीमार हुए 48 विद्यार्थियों को उपचार के लिए देर सांय सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है। मंगलवार सुबह अस्पतला पहुंचे सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने बीमार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के बारे में तथा उनको दिए जा रहे उपचार के विषय में डॉक्टरों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी स्वस्थ हो चुके हैं, उन बच्चों की स्नेह पूर्वक काउंसिलिंग करने के बाद ही डिस्चार्ज करें ताकि बच्चों के मन में किसी भी प्रकार की शंका व जिज्ञासा न रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के पूर्ण स्वस्थ होन पर ही डिस्चार्ज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिये। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से भी वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना।

हल्द्वानी- ओखलकांडा में बच्चों को दी गई टेबलेट की होगी जांच, कुमाऊं कमिश्नर ने डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

 

आयरन टेबलेट की होंगी जांच

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर रौतेला ने कहा कि बच्चों की दी गयी आयरन टेबलेट के नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। विद्यार्थियों के ब्लड सेंपल की भी जांच करायी जा रही है। ब्लड सेम्पल व टेबलेट परीक्षण की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सीपी भेसौड़ा ने बताया कि उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराये गए सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सामान्य स्थिति में है। उन्होंने बताया कि 44 विद्यार्थियों को अपरान्ह तक तथा 4 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच के बाद डिस्चार्ज किया जायेगा।