काशीपुर-पोस्ट ऑफिस से भेज रहे है सामान तो जरा संभल के, बेगुलरू से आये लाखों के पार्सल से सामान चोरी

काशीपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पोस्ट से भेजा गया सामान रास्ते में ही गायब हो गया। जब इसकी शिकायत की तो कर्मचारियों ने पोस्ट वापस करने की बात कह दी। इसे बाद युवक ने डाकघर में हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट के जरिए बैंगलूरु से काशीपुर
 | 
काशीपुर-पोस्ट ऑफिस से भेज रहे है सामान तो जरा संभल के, बेगुलरू से आये लाखों के पार्सल से सामान चोरी

काशीपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पोस्ट से भेजा गया सामान रास्ते में ही गायब हो गया। जब इसकी शिकायत की तो कर्मचारियों ने पोस्ट वापस करने की बात कह दी। इसे बाद युवक ने डाकघर में हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट के जरिए बैंगलूरु से काशीपुर भेजी गईं महंगी साडिय़ां गायब हो गईं। वजन कम मिलने पर मामला सामने आया। इसके बाद सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए। पीडि़त ने पोस्ट मास्टर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पोस्ट मास्टर ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया। वजन कराने के बाद मौजूदा माल को रिसीवर को सौंप दिया।

काशीपुर-पोस्ट ऑफिस से भेज रहे है सामान तो जरा संभल के, बेगुलरू से आये लाखों के पार्सल से सामान चोरी

पार्सल में पांच साडिय़ा निकली कम 

नगर के पुराना आवास-विकास निवासी बसंत बल्लभ भट्ट पुत्र लोकमणि भट्ट स्थित शिवालिक होली माउंट एकेडमी के प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की 17 जनवरी 2019 को शादी है। इसलिए बेंगलूरु से काशीपुर के लिए उनकी भांजी शिल्पी जोशी ने इंडिया पोस्ट से एक लाख कीमत की 16 साडिय़ां दस दिसंबर को भेजी थीं। साडिय़ों का वजन 10 किलो 260 ग्राम था। 22 दिसंबर को पार्सल रुद्रपुर पहुंचा। जबकि वहां से 29 दिसंबर को पार्सल काशीपुर पोस्ट ऑफिस पहुंचा। जब पार्सल रिसीव किया तो वह फटा था। साडिय़ों का वजन सात किलो 810 ग्राम था। उन्होंने पार्सल लेने से मना किया तो पोस्ट कर्मियों ने उनसे 15 मिनट में पार्सल रिसीव न करने पर वापस भेजने की धमकी दी। इससे पोस्ट ऑफिस में हंगामा हो गया। पार्सल में पांच साडिय़ा कम निकली।