नई दिल्‍ली-हाइवे पर इस तरह लूटपाट करता था यें गैंग, खुलासे में मिले एक करोड़ से अधिक के मोबाइल

नई दिल्ली-यूज टुडे नेटवर्क-देशभर में आये दिन अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कई मामले खुल जाते लेकिन कई सालों तक दबे रह जाते है या फिर खुलते ही नहीं क्योंकि पुलिस उन तक पहुंच नही पाती है। इस बार पुलिस के हाथ एक ऐसा गैंग लगा तो दिल्ली एनसीआर से लेकर
 | 
नई दिल्‍ली-हाइवे पर इस तरह लूटपाट करता था यें गैंग, खुलासे में मिले एक करोड़ से अधिक के मोबाइल

नई दिल्ली-यूज टुडे नेटवर्क-देशभर में आये दिन अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कई मामले खुल जाते लेकिन कई सालों तक दबे रह जाते है या फिर खुलते ही नहीं क्योंकि पुलिस उन तक पहुंच नही पाती है। इस बार पुलिस के हाथ एक ऐसा गैंग लगा तो दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी में हाइवे पर लूटपाट करते थे। आज खुलासा करते हुए यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एनसीआर और उत्तरप्रदेश में हाइवे पर ट्रक और ट्रक में लदे सामान को लूटने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्‍हें ग्रेटर नोएडा थाना कासना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्‍जे से वीवो के 1305 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह सारे मोबाइल फोन चोरी के हैं।+

नई दिल्‍ली-हाइवे पर इस तरह लूटपाट करता था यें गैंग, खुलासे में मिले एक करोड़ से अधिक के मोबाइल

चार गिरफ्तार बदमाशों से एक करोड़ के मोबाइल बरामद

यह गैंग लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। कई बार पुलिस से लोगों ने इसकी शिकायत की थी। आये हाइवे पर लूटपाट से पुलिस की नाक में दम कर दिया। इस बारएसटीएफ ने अपना जाल और सफलता हाथ लगी। बताया जा रहा है कि बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 1,31,00000 रुपये हैं। वही एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाशों के नाम अभिषेक गिरी, लोहगढ़, थाना अटरौली, अलीगढ़, अजीत केडिया, थाना अटरौलीअलीगढ़, यशवीर केडरा, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ और सुभाष, दुदमॉ, थाना पाली मकीमपुर, अलीगढ़ है। बदमाशों के पास से दो कार, तमंचा एवं कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं।