रुद्रपुर- ये गिरोह उत्तराखंड से चोरी बाइकों को अन्य राज्यों में करता था सपलाई, आज पुलिस ने किया भंडाफोड़

रुद्रपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क: रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं। जानकारी मुताबिक ये लोग उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बाइक चोरी कर उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करते थे। मामले में एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने
 | 
रुद्रपुर- ये गिरोह उत्तराखंड से चोरी बाइकों को अन्य राज्यों में करता था सपलाई, आज पुलिस ने किया भंडाफोड़

रुद्रपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क: रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं। जानकारी मुताबिक ये लोग उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बाइक चोरी कर उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई करते थे। मामले में एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले के कई थाना क्षेत्रों में लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातें हो रही थीं। पिछले कुछ दिनों में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में भी 3 बाइक चोरी हुईं। इस पर एसएसपी ने एक टीम गठित की। 29 दिसंबर को रामपुर निवासी मनमीत कौर ने रुद्रपुर कोतवाली में शिकायत की थी कि गाबा चौक पर दो बाइक सवारों ने उनका मोबाइल लूट लिया है।

रुद्रपुर- ये गिरोह उत्तराखंड से चोरी बाइकों को अन्य राज्यों में करता था सपलाई, आज पुलिस ने किया भंडाफोड़

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ब्लॉक रोड से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बरेली निवासी राजू और ट्रांजिट कैंप निवासी सूरज बताया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर मॉल के बाहर बाइक चोरी की घटना को उन्हीं दोनों ने अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिल बरामद कीं। साथ ही एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है।