हल्द्वानी-पीके फांउडेशन की कार्यकारिणी का गठन, ऐसे होंगे अमर लोकगायक कार्की के अधूरे सपने पूरे

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज बंसत पंचमी के मौके पर पीके फांउडेशन (पप्पू कार्की फांउडेशन) की एक आम बैठक दमुआढूंगा स्थित एक जतिन रेस्टोरेंट में की गई। यह बैठक पूर्व में गठित संयोजक देवेन्द्र पांगती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद वीसी पंत वरिष्ठ नागरिक वैलफेयर सोसायटी के प्रदेश
 | 
हल्द्वानी-पीके फांउडेशन की कार्यकारिणी का गठन, ऐसे होंगे अमर लोकगायक कार्की के अधूरे सपने पूरे

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज बंसत पंचमी के मौके पर पीके फांउडेशन (पप्पू कार्की फांउडेशन) की एक आम बैठक दमुआढूंगा स्थित एक जतिन रेस्टोरेंट में की गई। यह बैठक पूर्व में गठित संयोजक देवेन्द्र पांगती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद वीसी पंत वरिष्ठ नागरिक वैलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पीसी भट्ट की देखरेख में एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक के तौर पर एचआर बहुगुणा, अध्यक्ष देवेन्द्र पांगती, उपाध्यक्ष अजय बोरा, प्रबंधक नितेश बिष्ट, उपप्रबंधक मोहित रौतेला, सचिव मदन गौनिया, उपसचिव संतोष रौतेला, कोषाध्यक्ष कविता कार्की, ऑडिटर संदीप सोनू, वरिष्ठ सदस्य जगदीश चन्द्र पाण्डेय व सोबन सिंह, दिनेश चन्द्र जोशी व प्रकाश चन्द्र, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र मनौला व रोहित कुमार, सांस्कृतिक दल दीपक पुल्स, लिगल एडवाइजर मोहन चन्द्र पाण्डेय, युवा संगठन दीपक गोयल, महेन्द्र पंचपाल, पंकज व जुगल पैपने का नाम शामिल है।

हल्द्वानी-पीके फांउडेशन की कार्यकारिणी का गठन, ऐसे होंगे अमर लोकगायक कार्की के अधूरे सपने पूरे

कार्की के अधूरे सपनों को पूरा करेगा फाउंडेशन

अध्यक्ष देवेन्द्र पांगती ने जानकारी देते हुए बताया कि पीके फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य अमर लोक गायक पप्पू कार्की के अधूरे सपनों को पूरा करना है। उनका सपना था कि कुमाऊं के गरीब परिवार के गायकों-गायिकाओं को मंच और मौका दिया जाय जिसे यह फाउंडेशन पूरा करेगा। उनके गाये सभी गीतों वीडियो बनाना।

हल्द्वानी-पीके फांउडेशन की कार्यकारिणी का गठन, ऐसे होंगे अमर लोकगायक कार्की के अधूरे सपने पूरे

यह फांउडेशन गैर राजनीतिक होगा। यह फाउंडेशन लेखक, गीतकार, वरिष्ठ गायक जिन्हें लोग भूल गये है उनको प्रोत्साहित एवं सुरक्षा और सम्मान देना। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने सम्पर्क से लोगों से वार्ता करें एवं फाउंडेशन का उद्देश्य जो की पीके चैनल को नई ऊंचाईयों पर ले जाना होगा।