आस्था का सैलाब: शाही पेशवाई के स्वागत में उमड़े वृन्दावनवासी, शाही स्नान आज

न्यूज टुडे नेटवर्क। आज शनिवार को माघ पूर्णिमा के मौके पर धर्मनगरी वृन्दावन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। आज वृन्दावन में वैष्णव कुम्भ मेला बैठक का पहला शाही स्नान हो रहा है। शाही पेशवाई में निकले संतों के स्वागत में नगरवासी उमड़ पड़े। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनकी आरती उतारी। पतित पावनी यमुना
 | 
आस्था का सैलाब: शाही पेशवाई के स्वागत में उमड़े वृन्दावनवासी, शाही स्नान आज

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। आज शनिवार को माघ पूर्णिमा के मौके पर धर्मनगरी वृन्‍दावन में आस्‍था का सैलाब उमड़ पड़ा है। आज वृन्‍दावन में वैष्‍णव कुम्‍भ मेला बैठक का पहला शाही स्‍नान हो रहा है। शाही पेशवाई में निकले संतों के स्‍वागत में नगरवासी उमड़ पड़े। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनकी आरती उतारी।

पतित पावनी यमुना के तट पर बसन्तपंचमी पर्व से शुरू हुए वैष्णव कुंभमेला बैठक का प्रथम शाही स्नान से पूर्व देश के विभिन्न प्रांतों से आये सन्त महन्त शाही पेशवाई के लिये गाजेबाजे के साथ नगर भ्रमण को निकले। तीनों अनी अखाड़ों के श्री महंतों की अगुवाई में अठारह अखाड़ों के श्री महंत, जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्यामाशरणदेवाचार्य ,जगद्गुरु वल्लभाचार्य गोस्वामी वल्लभराय,चतुसम्प्रदाय श्रीमहंत फुलडोलदास, समेत सैकड़ो महामण्डलेश्वर, भक्तो को आशीर्वाद देते चल रहे थे।

अखाड़ो के पारंपरिक निशान के पीछे पटेबाजी करते वैष्णव नागा साधुओं की जत्थे पेशवाई का मुख्य आकर्षण बने हुए थे। विविध पुष्पो से सुसज्जित बग्गियों में वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक जगद्गुरु बल्लभाचार्य, जगद्गुरु निम्बार्काचार्य, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य,जगद्गुरु माध्वगोड़ेश्वर, जगद्गुरु बालानन्द महाराज के चित्रपट विराजित किये गये थे। नगरवासियों ने सन्तमहंतो का पुष्पवर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया। जमीन के साथ हेलीकॉप्टर से भी सन्तों पर फूल बरसाये गये।