विदेश में पढ़ाई करने का सपना दिखाकर युवक को लगाया लाखों का चूना, ऐसे बुना ठगी का पूरा जाल

Fraud, रामनगर में विदेश में पढ़ाई करने का वीजा दिलाने के नाम पर फर्जी तरह के अपनी दुकान चला रहे एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जानकारी मुताबिक ठगों ने आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर युवक से 6.56 लाख रुपये ठग लिये। जिसकी शिकायत पुलिस को पीड़ित द्वारा
 | 
विदेश में पढ़ाई करने का सपना दिखाकर युवक को लगाया लाखों का चूना, ऐसे बुना ठगी का पूरा जाल

Fraud, रामनगर में विदेश में पढ़ाई करने का वीजा दिलाने के नाम पर फर्जी तरह के अपनी दुकान चला रहे एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जानकारी मुताबिक ठगों ने आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर युवक से 6.56 लाख रुपये ठग लिये। जिसकी शिकायत पुलिस को पीड़ित द्वारा प्राप्त हुई। वही मामले में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के एक आरोपित को दबोच लिया है, जबकि ठगी में शामिल अन्य महिला समेत दो लोग अभी फरार हैं।

विदेश में पढ़ाई करने का सपना दिखाकर युवक को लगाया लाखों का चूना, ऐसे बुना ठगी का पूरा जाल

ऐसे खुला ठगी का राज

ग्राम भगतपुर तडिय़ाल पीरूमदारा निवासी सचिन को हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर थाना बरसर कुलहेड़ा निवासी अंकुर ठाकुर ने वहीं के विवेक पठानिया से आस्टे्रलिया के विश्वविद्यालय में स्टडी वीजा दिलाने की बात कही थी। सचिन ने विवेक पठानिया को स्टडी वीजा के लिए 6.56 लाख रुपये दे दिए, मगर उसे वीजा नहीं मिला। बार-बार मांगने के बाद भी जब विवेक टालता रहा तो सचिन को ठगी का एहसास हुआ। इस पर उसने विवेक से अपने पैसे मांगे तो पता चला कि पैसे टावर मंडी खरार, मोहाली पंजाब निवासी मलकीत कौर के पास हैं। मलकीत ने सचिन को 6.56 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पुलिस ने दस अप्रैल को अंकुर ठाकुर, विवेक व मलकीत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने विवेक पठानिया को गिरफ्तार कर लिया। वही उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।