देहरादून-आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान हादसे में सात श्रमिकों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाज के पास आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान भूस्खलन हो गया। इस दौरान मलबे के नीचे दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के दबने की आशंका है। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएम
 | 
देहरादून-आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान हादसे में सात श्रमिकों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाज के पास आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान भूस्‍खलन हो गया। इस दौरान मलबे के नीचे दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के दबने की आशंका है। तीन घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएम व एसएसपी बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। मलबे में दबे श्रमिकों की सही संख्या का अभी तक नहीं चल पाया है। घटनास्थल रुद्रप्रयाग से 22 किलोमीटर दूर हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 के स्थान भीरी व बांसवाज के मध्य भूस्खलन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मृतक श्रमिकों की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

देहरादून-आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान हादसे में सात श्रमिकों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

देहरादून-आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान हादसे में सात श्रमिकों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

हादसे में घायल दो श्रमिक एम्स में भर्ती

गौरतलब है कि जिले में ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रह है। इसी दौरान रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक पहाड़ी का हिस्‍सा टूट गया और मलबा सडक़ पर आ गया। मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबने की आशंका है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके से सात शवों को निकाला गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर द्वारा तुरंत घटनास्थल पर हेलीकाप्टर भेजा गया। हेलीकाप्टर से गम्भीर रूप से घायल दो श्रमिकों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है।