हल्द्वानी-मुनस्यारी की बेटी इस टीवी सीरियल में निभा रही संस्कारी बहु का किरदार, बढ़ाया देवभूमि का मान

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि उत्तराखंड का नाम एक बार फिर बेटी ने रोशन कर दिया। बेटियां लगातार देवभूमि का मान बढ़ा रही है। आज खेल, सेना,सौंदर्य और बालीवुड में भी उत्तराखंड की बेटियों का कब्जा हो गया है। इस क्रम में उत्तराखंड से एक और नाम जुड गया है। मूलरूप से मुनस्यारी की रहने वाली दीक्षा
 | 
हल्द्वानी-मुनस्यारी की बेटी इस टीवी सीरियल में निभा रही संस्कारी बहु का किरदार, बढ़ाया देवभूमि का मान

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि उत्तराखंड का नाम एक बार फिर बेटी ने रोशन कर दिया। बेटियां लगातार देवभूमि का मान बढ़ा रही है। आज खेल, सेना,सौंदर्य और बालीवुड में भी उत्तराखंड की बेटियों का कब्जा हो गया है। इस क्रम में उत्तराखंड से एक और नाम जुड गया है। मूलरूप से मुनस्यारी की रहने वाली दीक्षा धामी सोमवार से शुरू एंड टीवी के धारावाहिक मैं भी अद्र्धांगिनी से अपने सफर की शुरुआत कर ली है। इन दिनों दीक्षा का परिवार देहरादून के सीमाद्वार की रहता है। दीक्षा का परिवार वर्ष 2008 में देहरादून आ गया। डीएवी से दीक्षा ने बीकॉम की परीक्षा पास की। उनके पिता जगत सिंह धामी आइटीबीपी में कार्यरत हैं और मां विद्या भी अभिनय से जुड़ी हुई हैं। बहन दीपा धामी भी गायिकी के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं ।

हल्द्वानी-मुनस्यारी की बेटी इस टीवी सीरियल में निभा रही संस्कारी बहु का किरदार, बढ़ाया देवभूमि का मान

शौकिया तौर पर दिया ऑडिशन

बताया जा रहा है कि दीक्षा पिछले साल तीन महीने के लिए मुंबई घूमने आईं थीं। इस दौरान उन्होंने शौकिया तौर पर ऑडिशन देने शुरू कर दिए। तभी उन्हें इस सीरियल का ऑफर मिला। वह आगे भी इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं। यह सीरियल एक संयुक्त राजस्थानी परिवार की कहानी है। इसमें दर्शकों को सस्पेंस, मैलोडी, ड्रामा और आत्मा-प्रेत की कहानी देखने को मिलेगी। बताया कि वह एक संस्कारी बहु अनुराधा की भूमिका निभा रही हैं। इसके लिए परिवार और रिश्ते बहुत मायने रखते हैं। उनकी सास के रोल में लोकप्रिय अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल हैं, जो कि एक वैंपायर के रोल में हैं।