हल्द्वानी- राम मंदिर निमार्ण में उत्तराखंड की इन पवित्र नदियों का जल होगा शामिल, 5 अगस्त को होगा शिलान्यास

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने वाला है। इसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नींव में ईंट रखकर मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रामजन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण
 | 
हल्द्वानी- राम मंदिर निमार्ण में उत्तराखंड की इन पवित्र नदियों का जल होगा शामिल, 5 अगस्त को होगा शिलान्यास

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने वाला है। इसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नींव में ईंट रखकर मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रामजन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण व शिला पूजन में देशभर के पवित्र स्थानों की मिट्टी और पवित्र नंदियों के जल को भी शामिल किया जाएगा। इस बात का ऐला खुद पीएम मोदी ने किया है।

हल्द्वानी- राम मंदिर निमार्ण में उत्तराखंड की इन पवित्र नदियों का जल होगा शामिल, 5 अगस्त को होगा शिलान्यास

उत्तराखंड से रवाना होंगी 2 टोली

विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड के प्रांत मंत्री डॉ. विपिन चन्द्र पांडे ने बताया कि उत्तराखंड से भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पवित्र स्थानों की मिट्टी और नदियों का जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। इसके लिए दो यात्रा निकालने पर विचार किया गया है। पहली यात्रा 1 अगस्त को हरिद्वार से तो दूसरी 2 अगस्त को हल्द्वानी से रवाना होगी। हरिद्वार से चलने वाली कार्यकर्ताओं की टोली गंगोत्री, यमूनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, ऋषिकेश और हरीद्वार से जल और मिट्टी लेकर जाएगी। जबकि हल्द्वानी से विश्व हिंदू परिषद की टोली गोमती, सारदा, गार्गी, विष्णु तीर्थ और जागेश्वर धाम की पवित्र मिट्टी और जल को अयोध्या लेकर जाएंगे।