हल्द्वानी- बक्से में बंद हुआ प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा, अब 20 तारीख ने बढ़ाई बेचैनी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव का मतदान रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। जिसके बाद प्रत्याशियों के धडक़नों की गति तेज हो गई। मेयर पद से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी दिन भर अपनी वोटों का गुणा-भाग करते रहे। वहीं कई मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम न होने का खामियाजा प्रत्याशियों को ही
 | 
हल्द्वानी- बक्से में बंद हुआ प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा, अब 20 तारीख ने बढ़ाई बेचैनी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव का मतदान रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। जिसके बाद प्रत्याशियों के धडक़नों की गति तेज हो गई। मेयर पद से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी दिन भर अपनी वोटों का गुणा-भाग करते रहे। वहीं कई मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम न होने का खामियाजा प्रत्याशियों को ही भुगतना पड़ा। दिन भर बूथों पर वोटर लिस्ट में नाम न आने से वोट कटने की बात चलती रही। निकाय चुनाव का सबसे बड़ा दंगल हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए है। जहां भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दंाव पर लगी है। आज मतदाताओं ने उनके भाग्य का फैसला सुना दिया। लेकिन अभी फिलहाल किस्मत का पिटारा बक्से में बंद है। मतदान की पेटियां 20 नवंबर को खुलेंगी। कुमाऊं में हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर सबसे बड़ी हॉट सीट है। मतदान के बाद अब 20 तारीख ने प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है।

हल्द्वानी- बक्से में बंद हुआ प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा, अब 20 तारीख ने बढ़ाई बेचैनी

किसके लिए मंगलमय हो मंगलवार

निकाय चुनाव में कुमाऊं का सबसे बड़ा दंगल हल्द्वानी नगर निगम में चल रहा है। यहां भाजपा और कांग्रेस के बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र रौतेला के लिए बड़ी चुनौती अपने ताज को बरकरार रखना है। भाजपा किसी भी हाल में यह सीट खोना नहीं चाहती है। वहीं कांग्र्रेस मेयर पद के प्रत्याशी स़ुमित हृदयेश को अपनी पहली जीत का इंतेजार है। फिलहाल आज मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। अब मंगलवार को किस्मत का पिटारा खुलने के बाद ही पता चल पायेगा कि किससे सिर पर ताज सजा है। या फिर मंगलवार किसके लिए मंगल होगा।