
न्यूज टुडे नेटवर्क, कोटा। राजस्थान की कोटा पुलिस ने मंदिरों में चोरी, डकैती डालने, नकबजनी और पुजारी की हत्या के मामले में फरार एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
कोटा संभाग के कोटा ग्रामीण, बूंदी झालावाड़ जिलो में वर्ष 2०15 और 2०16 में विभिन्न स्थानों पर एक के बाद एक मंदिरों में चोरी व एक पुजारी की हत्या की वारदात हुई थी। पुलिस ने गिरोह के सरगना हरिसिंह कालबेलिया को तो वर्ष 2०16 में 26 जून को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य सहयोगी कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र के पाल की झोपड़े गांव निवासी विक्रम सिंह कालबेलिया फरार था।
कोटा ग्रामीण के मंडाना थाना पुलिस ने साइबर सेल और डीएसटी की मदद से विक्रम सिंह कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश कोटा संभाग में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मंदिरों में नकबजनी, चोरी, डकैती की वारदात करता था। गिरोह ने वर्ष 2०15 और 2०16 में कोटा जिले के मोडक और चेचट थाना क्षेत्रों सहित कम से कम 14 वारदात की थी। मध्यप्रदेश में इस गिरोह की वारदात सबसे अधिक है।