Tejas Express: 17 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, इस दिन से शुरू हो रही है बुकिंग

तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) 17 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग (Seat Booking) आठ अक्टूबर से शुरू करेगा। यह निर्णय मंगलवार को आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया। https://www.narayan98.co.in/ https://youtu.be/yEWmOfXJRX8 यह देश
 | 
Tejas Express: 17 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, इस दिन से शुरू हो रही है बुकिंग

तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) 17 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग (Seat Booking) आठ अक्टूबर से शुरू करेगा। यह निर्णय मंगलवार को आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया।

https://www.narayan98.co.in/

Tejas Express: 17 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, इस दिन से शुरू हो रही है बुकिंग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

यह देश की ऐसी पहली ट्रेन (Train) है जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का नियम है। लगभग एक साल पहले लखनऊ से नई दिल्ली के लिए देश की कॉर्पोरेट सेक्टर (Corporate Sector) की पहली तेजस ट्रेन की शुरुआत हुई थी। आधुनिक सेवाओं के कारण यह ट्रेन यात्रियों में लोकप्रिय हो गई।‌ इस ट्रेन में यात्रियों को पैक्ड (Packed) खाना मिलेगा।