टिहरी में स्कूली बच्चों को ले जा रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा, राखी से पहले कई घरों के बुझे चिराग

टिहरी-मंगलवार को स्कूली बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहा एक मैक्स वाहन खाई में जा गिरा। इस दौरान हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 8 बच्चे घायल हो गये। हादसा प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर हुआ। मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणें
 | 
टिहरी में स्कूली बच्चों को ले जा रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा, राखी से पहले कई घरों के बुझे चिराग

टिहरी-मंगलवार को स्कूली बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहा एक मैक्स वाहन खाई में जा गिरा। इस दौरान हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 8 बच्चे घायल हो गये। हादसा प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर हुआ। मैक्‍स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणें और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों को खाई से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर घायल बच्‍चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।

टिहरी में स्कूली बच्चों को ले जा रहा मैक्स वाहन खाई में गिरा, राखी से पहले कई घरों के बुझे चिराग

नौ बच्चों की मौत

आज सुबह प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर एक स्‍कूली मैक्‍स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि मैक्‍स वाहन में 17 बच्‍चे सवार थे। हादसे में नौ बच्‍चों की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

रेस्‍क्‍यू कर घायल बच्‍चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्‍हें पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। एसओ लंबगाव ने बताया कि घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला हॉस्पिटल टिहरी लाया जा रहा है।