गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में फहराया तिरंगा, 26 जनवरी को भारत ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

माउंट माउंगानुई-न्यूज टुडे नेटवर्क-टीम इंडिया ने इस तरह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन पहली बार वनडे जीतकर देश को बेहतरीन तोहफा दे दिया। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता था। लगातार इतिहास के नए अध्याय
 | 
गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में फहराया तिरंगा, 26 जनवरी को भारत ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

माउंट माउंगानुई-न्यूज टुडे नेटवर्क-टीम इंडिया ने इस तरह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन पहली बार वनडे जीतकर देश को बेहतरीन तोहफा दे दिया। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता था। लगातार इतिहास के नए अध्याय रच रही कप्तान विराट कोहली की सेना ने अब 26 जनवरी को को गणतंत्र दिवस के दिन वनडे जीतने का इतिहास रच दिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा 87 रन और शिखर धवन 66 रनों के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 154 रन की जबरदस्त साझेदारी के बाद चााइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार विकेट न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। बची कसी कमी और गेंदबाजों ने पूरी कर दी। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में फहराया तिरंगा, 26 जनवरी को भारत ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

2-0 से भारत आगे

वही भारतीय पारी के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 87, शिखर धवन ने 66, एमएस धोनी ने 48, अंबाती रायडू ने 47 और विराट कोहली ने 43 रन बनाए। केदार जाधव 10 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने नेपियर में हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। यह टीम इंडिया की न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन दूसरे वनडे की जीत टीम इंडिया के लिए कई लिहाज से ज्यादा अहम और बेहतर जीत मानी जाएगी।