हल्द्वानी-जय अरिहन्त स्कूल में शिक्षकों को दिया स्ट्रेस मैंनेजमेंट का प्रशिक्षण, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

हल्द्वानी-आज हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहन्त एजुकेशन पार्क में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को बेहतर शिक्षण की बारीकियां व स्ट्रेस मैंनेजमेंट की टे्रनिंग दी गई। इस मौके पर जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी द्वारा गेस्ट ट्रेनर व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहन्त स्कूल में शिक्षकों को दिया स्ट्रेस मैंनेजमेंट का प्रशिक्षण, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

हल्द्वानी-आज हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहन्त एजुकेशन पार्क में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को बेहतर शिक्षण की बारीकियां व स्ट्रेस मैंनेजमेंट की टे्रनिंग दी गई। इस मौके पर जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी द्वारा गेस्ट ट्रेनर व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जय अरिहन्त, विद्या पुष्प एकेडमी व सितारगंज स्थित विल्बर स्कूल द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हल्द्वानी-जय अरिहन्त स्कूल में शिक्षकों को दिया स्ट्रेस मैंनेजमेंट का प्रशिक्षण, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

शिक्षा तकनीक विषय पर दी टे्रनिंग

कार्यशाला में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर अखिलेश शुक्ला ने शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन, तनाव प्रबंधन तथा 21वीं सदी में शिक्षा तकनीक विषय पर टे्रनिंग दी। कार्यशाला में एक चांद स्कूल से सौरभ साहू, हेम गोस्वामी को-ऑडिनेटर गीता तलवार तथा विल्बर स्कूकल की ज्योतसना रौतेला सहित लगभग 60 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।