Teachers Day 2020: शिक्षक दिवस पर विशेष, कीजिए अपने माता-पिता यानी पहले गुरु को नमन

न्यूज़ टुडे नेटवर्क – राखी गंगवार 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती पर हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने शिक्षकों व गुरुजनों का आदर कर उनका आभार व्यक्त करते हैं। शिक्षक (Teacher) ही सभी को नैतिकता और सही गलत
 | 
Teachers Day 2020: शिक्षक दिवस पर विशेष, कीजिए अपने माता-पिता यानी पहले गुरु को नमन

न्यूज़ टुडे नेटवर्क – राखी गंगवार

5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती पर हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने शिक्षकों व गुरुजनों का आदर कर उनका आभार व्यक्त करते हैं। शिक्षक (Teacher) ही सभी को नैतिकता और सही गलत का पाठ पढ़ाता है। सभी की जिंदगी में शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है।
Teachers Day 2020: शिक्षक दिवस पर विशेष, कीजिए अपने माता-पिता यानी पहले गुरु को नमनइस शिक्षक दिवस पर सभी अपने शिक्षकों के साथ साथ अपने पहले गुरु यानी अपने माता-पिता (Parents) का भी आभार व्यक्त करें। माता-पिता ही हर बच्चे का पहला गुरु होते है। माता-पिता ही बच्चों को पहली शिक्षा देते हैं। बच्चों की शिक्षा की प्रक्रिया उनके बचपन से ही शुरू हो जाती हैं और उनके बचपन के शिक्षक यानी गुरु होते हैं उनके माता-पिता। इसीलिए इस शिक्षक दिवस पर अपने पहले गुरु यानी अपने माता-पिता को आभार व्यक्त कर उनका शुक्रिया अदा करें।

http://www.narayan98.co.in/

Teachers Day 2020: शिक्षक दिवस पर विशेष, कीजिए अपने माता-पिता यानी पहले गुरु को नमन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8