Teacher Recruitment: 69000 शिक्षक भर्ती में एसटी के 1110 खाली पद, इस वर्ग के अभ्यार्थियों काे दिया जाएगा मौका

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 69000 सहायक अध्यापकों (Assistant teachers) की भर्ती...
 | 
Teacher Recruitment: 69000 शिक्षक भर्ती में एसटी के 1110 खाली पद, इस वर्ग के अभ्यार्थियों काे दिया जाएगा मौका

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 69000 सहायक अध्यापकों (Assistant teachers) की भर्ती में एसटी वर्ग के 1110 पद खाली रह जाएंगे। इसके लिए आरक्षण के नियमों (Reservation rules) के अंतर्गत एसटी के अतिरिक्त 1110 पदों पर भर्ती के लिए एससी वर्ग के अभ्यार्थियों को अफसर दिया जाएगा।
Teacher Recruitment: 69000 शिक्षक भर्ती में एसटी के 1110 खाली पद, इस वर्ग के अभ्यार्थियों काे दिया जाएगा मौकाप्रदेश में किसी भी भर्ती के लिए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत, एससी वर्ग को 21 प्रतिशत तथा एसटी वर्ग को दो प्रतिशत आरक्षण तय है। ऐसे में 69000 शिक्षक भर्ती में एसटी वर्ग के 1380 पद बनते हैं। लेकिन परीक्षा में केवल 270 अभ्यार्थी ही उत्तीर्ण (Passed) हुए हैं। जिससे एसटी वर्ग के 1110 पद खाली रहेंगे। इन पदों पर एससी वर्ग अभ्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। इससे एससी वर्ग के कम मेरिट वाले अभ्यार्थियों (Low merit candidates) को भी मौका मिल जाएगा। क्योंकि 21 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से एससी वर्ग के कुल 14490 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि एससी के कुल 24308 अभ्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।