हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मची स्थापना दिवस की धूम, लोगों ने ऐसे लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

Haldwani News- आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस खास अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति को बेचकर जो धनराशि एकत्रित की गई। वह राशि मेयर रौतेला द्वारा आनंदा आश्रम संस्था
 | 
हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मची स्थापना दिवस की धूम, लोगों ने ऐसे लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

Haldwani News- आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस खास अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति को बेचकर जो धनराशि एकत्रित की गई। वह राशि मेयर रौतेला द्वारा आनंदा आश्रम संस्था को वीरंगना संस्था को दी गई। इसमें आनंदा संस्था को अलमारी जबकि वीरंगना संस्था को 10 हजार नगद भेंट किये गए।

गणमान्य अतिथियों के द्धारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उत्तराखण्डी संस्कृति को बचाने के लिए कुमाऊंनी एवं गढ़वाली भाषा का आहवान किया। देवभूमि उत्तराखण्ड के चहमुंखी विकास के लिए छा़त्रों का उचित मार्गदर्शन उत्तराखंडी संस्कृति को विकासशील एवं चिरस्थाई रुप प्रदान करने में एक अप्रतिम भागीदारी के रुप में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस अपनी आधारभूत अहम भूमिका रखता है।

हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मची स्थापना दिवस की धूम, लोगों ने ऐसे लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद
इस शुभ अवसर पर आनंदा एकेडमी के विधार्थियों द्धारा विविध सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो वहां पर उपस्थित लोगों को उत्तराखाण्ड की सांस्कृतिक विरासत से आविर्भूत कर सभी सदस्य जनों को उत्तराखण्डी सभ्यता एवं संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु प्रेरित कर रहा था। कार्यक्रमों में पहाड़ी सरस्वती वंदना, मां भगवती डोला, झोड़ा, चाचरी एवं छोलियां उत्तराखण्ड की संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले सभी हास-परिहास कविताएं एवं हास्य नाटक प्रमुख रहे साथ ही साथ प्रमुख उत्तराखण्डी व्यंजन जैसे आलू के गुटके, भंाग की चटनी, डुबके, भात, राइता आदि स्वादिष्ट पकवानों का भी आयोजन किया गया, जो कि उत्तराखण्डी संस्कृति को पूर्णता एवं प्रतिष्ठित आधार प्रदान करता है।

हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी में मची स्थापना दिवस की धूम, लोगों ने ऐसे लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

स्कूल प्रंबधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने कुमाऊं की प्रसिद्ध बाल मिठाई सभी को वितरित करते हुए उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की बधाइयां दी गयी। इस अवसर पर मंच संचालन क्रिया भी पहाड़ी भाषा में सम्पन्न की गई जो कि स्वयं में उत्तराखण्ड की संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु एक बहुत बड़ी पहल है। इस स्वर्णिम अवसर पर समस्त आनंदा परिवार के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों द्धारा बढ़-चढक़र पूर्णरुपेण प्रतिभाग किया गया। कार्यक्र में विद्यालय के संस्थापक दीवान सिंह बिष्ट, प्रंबधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट , प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट, पार्षद अमित बिष्ट, विभिन्न जन सेवा संस्थान के सदस्य गुजन अरोड़ा, योगेश सिंह रजवार, कनक चंद आदि मौजूद रहे।