
मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू फिल्म ‘दोबारा’ में काम करती नजर आएंगी। तापसी ने फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ में भी काम किया है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। शूटिंग जल्द शुरू होगी। फिल्म का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो चुका है। टीजर में तापसी पन्नू व अनुराग कश्यप वचुर्अली एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।
जानिए क्या बोलीं-तापसी
तापसी पन्नू ने कहा कि यह अपने किस्म की अलग थ्रिलर फिल्म होगी। कॅरियर में अभी तक थ्रिलर मूवी में मैं काफी लकी हूं और इस जॉनर की फिल्में करना पसंद करती हूं। यह फिल्म इसलिए अलग होने वाली है क्योंकि इसका डायरेक्शन अनुराग कश्यप करने जा रहे हैं।
क्या बोले डायरेक्टर अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने कहा, “दोबारा के साथ हमारा विजन एक ताजी नई कहानी को दर्शकों के सामने पेश करना है। इस बार एक दिलचस्प थ्रिलर मूवी बनने जा रही है।