Swachh Survekshan Awards 2020: देखें कौन सा राज्य और शहर इस साल रहा नंबर वन

देश में हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहरों को अवार्ड दिया जाते हैं। स्वच्छता अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सबसे साफ शहरों और राज्यों के नामों की घोषणा की है। इसमें इंदौर को देश का सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। बता दें कि लगातार चार बार से इंदौर ही
 | 
Swachh Survekshan Awards 2020: देखें कौन सा राज्य और शहर इस साल रहा नंबर वन

देश में हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहरों को अवार्ड दिया जाते हैं। स्वच्छता अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सबसे साफ शहरों और राज्यों के नामों की घोषणा की है। इसमें इंदौर को देश का सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। बता दें कि लगातार चार बार से इंदौर ही देश के सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम कर रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड (Swachh Survekshan Awards 2020) में और भी कई कैटिगिरी में इनाम दिए गए हैं।
Swachh Survekshan Awards 2020: देखें कौन सा राज्य और शहर इस साल रहा नंबर वन
सबसे साफ शहर (1 लाख से ऊपर जनसंख्या)
• इंदौर (मध्य प्रदेश)
• सूरत (गुजरात)
• नवी मुंबई (महाराष्ट्र)
• अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)
• मैसूर (कर्नाटक)

सबसे साफ शहर (10 लाख से ज्यादा जनसंख्या)
• इंदौर
• सूरत
• नवी मुंबई
• विजयवाड़ा
• अहमदाबाद
• राजकोट
• भोपाल
• चंडीगढ़
• विशाखापट्टनम
• वडोदरा

सबसे साफ शहर (एक लाख से कम जनसंख्या)
• कराड (महाराष्ट्र)
• ससवाड (महाराष्ट्र)
• लोनावला (महाराष्ट्र)
100 शहरों से ज्यादा वाला सबसे साफ राज्य- छत्तीसगढ़
100 शहरों से कम वाला सबसे साफ राज्य- झारखंड
सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले राज्य – मध्य प्रदेश (100 शहरों से कम), महाराष्ट्र (100 शहरों से ज्यादा)
गंगा वाला सबसे साफ शहर- वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
1-3 लाख जनजंख्या वाला सबसे साफ शहर- तिरुपति (आंध्र प्रदेश)
                     http://www.narayan98.co.in/
Swachh Survekshan Awards 2020: देखें कौन सा राज्य और शहर इस साल रहा नंबर वन                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8