हल्द्वानी -स्वाति अरपन के नाम सजा करवाचौथ क्वीन का ताज, ऐसे बिखेरे जलवे

करवाचौथ क्वीन- पंजाबी वूमन क्लब द्वारा हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित शाकुन्तलम लॉन में तनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया गया , जिसमें स्वाति अरपन जजेज द्वारा करवाचौथ क्वीन चुनी गई। क्वीन के सर पर अतिथियों व जजेज द्वारा ताज सजाया गया व बॉश कम्पनी द्वारा वाशिंग मशीन उपहार में दी गई। नेहा सिंह राघव
 | 
हल्द्वानी -स्वाति अरपन के नाम सजा करवाचौथ क्वीन का ताज, ऐसे बिखेरे जलवे

करवाचौथ क्वीन- पंजाबी वूमन क्लब द्वारा हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित शाकुन्तलम लॉन में तनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया गया , जिसमें स्वाति अरपन जजेज द्वारा करवाचौथ क्वीन चुनी गई। क्वीन के सर पर अतिथियों व जजेज द्वारा ताज सजाया गया व बॉश कम्पनी द्वारा वाशिंग मशीन उपहार में दी गई। नेहा सिंह राघव प्रथम रनरअप व कोमल पलडिय़ा द्वितीय रनर अप रहीं। करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता की जजेज भूमिका भण्डारी अग्रवाल अकांक्षा पाहवा व बिन्दू चावला रही।

स्वाति नौटियाल बनी मिस डिवा

मिस डिवा का ताज स्वाति नौटियाल के सर पर सजा। लक्षिता प्रथम रनरअप व अनन्या रावत द्वितीय रनरअप रहीं। इंडियन आइडल सिंगर संचिता हजरा ने कार्यक्रम का समा बांधा एवं उनके लाइव गानों पर सभी थिरके व मिस डिवा एवं करवाचौथ क्वीन रैम्प भी संचिता की लाइव प्रस्तुति पर हुई। मेले में कई अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें बच्चों के लिए किड्स रैम्प वॉक में अवनी साहनी ने बाजी मारी, प्रथम रनरअप पीहू बग्गा,तनिषा द्वितीय रनरअप रहे।

हल्द्वानी -स्वाति अरपन के नाम सजा करवाचौथ क्वीन का ताज, ऐसे बिखेरे जलवे

मेहंदी प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम रहीं

मेहंदी प्रतियोगिता में खुशबू गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंजू गुप्ता प्रथम रनरअप व अलीजा वसीम द्वितीय रनरअप रहे। कंचन कश्यप करवा सजाओ प्रतियोगिता की विजेता रही, मीनाक्षी गुप्ता प्रथम रनरअप व नेहा जैन द्वितीय रनरअप रहे। टैटू बनाओ प्रतियोगिता की विजेता श्रिया खन्ना रही, अंकिता प्रथम रनरअप व निहारिका द्वितीय रनरअप रहे । सभी प्रतियोगियों को संस्था द्वारा उपहार दिये गये ।

कपल व किड्स रैम्प वॉक भी आयोजित की गई

किड्स रैंप वॉक प्रतियोगिता की जज डॉ. स्वाति सिंगल , श्रुति भट्ट व पूजा बगई रही। मेहंदी प्रतियोगिता के जज सुचित्रा जयसवाल व अनुजा साहनी , करवा सजाओ की जज अरुणा टंडन व रूपम अग्रवाल ,टैटू बनाओ की जज उषा मुकेश व शांति जीना रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा ह्रदयेश व विषिष्ट अतिथि तनिष्क हल्द्वानी की सी.ई.ओ. नेहा पाल रही। मंज पर संचालन प्रबलीन वर्मा व तान्या गांधी ने किया। संस्था अध्यक्ष ममता खुल्लर ने बताया कि संस्था पदाधिकारियों की पिछले एक माह की मेहनत रंग लाई और मेले को यादगार बनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था पदाधिकारियों द्वारा दीप जला कर किया गया। रिधिम डांस क्लासेस के बच्चों ने उत्सव में रंगारंग प्रस्तुति दी। आयोजक मण्डल में महासचिव संगीता गांधी, कनी मल्होत्रा,उपमा सेठी, नीलिमा सडाना, पूजा बग्गा , रीना मानसेरा, कनिका वासुदेवा, नीतू साहनी, रश्मि राजपाल, डॉली खनेजा, नीति थरेजा, सीमा साहनी, सोनी कपूर, अरचना गुलाटी, आदि ने योगदान किया ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub