Sun closer look: सूरज को कभी इतने पास नहीं देखा होगा, देख लीजिए तस्वीरों में

अंतरिक्ष विज्ञान (space science) में जिज्ञासा रखने वाले लोग सूर्य के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं। वहीं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) के अंतरिक्ष यान ने सूर्य की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें भेजी हैं। तस्वीरों में जगह जगह छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। वैज्ञानिक डेनियल मुलर
 | 
Sun closer look: सूरज को कभी इतने पास नहीं देखा होगा, देख लीजिए तस्वीरों में

अंतरिक्ष विज्ञान (space science) में जिज्ञासा रखने वाले लोग सूर्य के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं। वहीं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) के अंतरिक्ष यान ने सूर्य की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें भेजी हैं। तस्वीरों में जगह जगह छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। वैज्ञानिक डेनियल मुलर ने कहा कि टीम ने आग की इन लपटों को ”कैम्फायर्स” नाम दिया है।
Sun closer look: सूरज को कभी इतने पास नहीं देखा होगा, देख लीजिए तस्वीरों में
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष यान ‘सोलर ऑर्बिटर’ (Shola aur beta) द्वारा ली गईं पहली तस्वीरें 16 जुलाई को जारी की थीं। यह यान फरवरी में केप केनवेरल से रवाना हुआ था। इसने जब तस्वीरें लीं तो उस समय यह सूर्य से लगभग सात करोड़ 70 लाख किलोमीटर की दूरी पर यानी कि धरती और सूरज के बीच लगभग आधे रास्ते में था।