हल्द्वानी- सुमित बोले मैं वोट मांगने नहीं त्योहार पर इसलिए आया हूं घर-घर, तो गदगद हो उठे वोटर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर निगम चुनाव हल्द्वानी में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने दीपावली के मौके पर डोर-टू-डोर प्रचार कर विकास के दिये जलाने के लिए वोटरों से अपील की। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के आवास-विकास, शीशमहल इलाके में प्रचार के दौरान सुमित हृदयेश ने लोगों की परेशानी सुनने के साथ
 | 
हल्द्वानी- सुमित बोले मैं वोट मांगने नहीं त्योहार पर इसलिए आया हूं घर-घर, तो गदगद हो उठे वोटर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर निगम चुनाव हल्द्वानी में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने दीपावली के मौके पर डोर-टू-डोर प्रचार कर विकास के दिये जलाने के लिए वोटरों से अपील की। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के आवास-विकास, शीशमहल इलाके में प्रचार के दौरान सुमित हृदयेश ने लोगों की परेशानी सुनने के साथ ही उनका मौके पर समाधान भी किया।

हल्द्वानी- सुमित बोले मैं वोट मांगने नहीं त्योहार पर इसलिए आया हूं घर-घर, तो गदगद हो उठे वोटर

इस मौके पर सुमित हृदयेश ने कहा कि वे केवल प्रचार के लिए ही नहीं बल्कि विकासशील सोच के साथ लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें मिट्टी के दियें वितरित कर रहे है। सुमित हृदयेश ने कहा कि इन दियों को जब लोग दिपावली में अपने घरों में जलाएंगे तो उन्हें अहसास होगा कि किसने विकास का उजाला किया और किसने नहीं। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इस समय वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि त्योहार पर आपसे मिलने भी आया हूं।

हल्द्वानी- सुमित बोले मैं वोट मांगने नहीं त्योहार पर इसलिए आया हूं घर-घर, तो गदगद हो उठे वोटर

भाजपा सरकार ने दो साल में सिर्फ महंगाई दी- सुमित

बीजेपी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दो साल के कार्यकाल में न केवल जनता को मंहगाई के दर्शन कराए है। साथ ही सभी सामाजिक उत्थान की योजनाओं को खत्म किया है। महिलाएं लघु उद्योगों के तहत काम करना चाहती है लेकिन भाजपा ने सारे उद्योग बंद कराये दिये। जिससे महिलाओं को निराशा का सामना करना पड़ है। उन्होंने जगह-जगह दिये बांट कर विकास का दिये जलाने की बात कही। जिस तहर दियों की रोशनी अपनी चारों ओर प्रकाश फैलाती है। उसी तरह विकास की बयार भी फैलायेंगे।