कविता-देश की समृद्धि सुख के लिए

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-देश की समृद्धि सुख के लिए

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत सितारगंज उधमसिंह नगर से निशांत गहतोड़ी की शानदार कविता पढ़िए-

कविता-देश की समृद्धि सुख के लिए

देश की समृद्धि सुख के लिए
इस परिदृश्य की भ्रांति के लिए
हो गया तैयार तू
आने वाली क्रांति के लिए
मेरे प्यारे वतन……।

मंगल का जिंदा स्वाभिमान है
जर्रा-जर्रा इंकलाब विद्यमान है,
शेखर, सुभाष, अशफाक की कसम
हर देशभक्त में भरा गुमान है…….।
मेरे प्यारे वतन……।

ऐ मेरे प्यारे वतन
तुझ पर शहादत कुर्बान है
मेरी रूह भी तेरी हिफाजत में हो
तुझ से मिली हर खुशियों को सलाम है…।

कविता-देश की समृद्धि सुख के लिए