हल्द्वानी-ऐसे लाया जा रहा था टैक्स चोरी कर लाखों का माल, सेल्स टैक्स की छापेमारी में हुआ खुलासा

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- महानगर में सैल्स टैक्स के चोरी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। कभी चावलों पर तो कभी बाहर से मंगाये जाने वाले सामान पर। ऐसा ही वाक्या आज फिर काठगोदाम में देखने को मिला। जब टैक्स चोरी कर लाये जा रहे माल के छोडक़र लोग भाग गये। सेल टैक्स विभाग की
 | 
हल्द्वानी-ऐसे लाया जा रहा था टैक्स चोरी कर लाखों का माल, सेल्स टैक्स की छापेमारी में हुआ खुलासा

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- महानगर में सैल्स टैक्स के चोरी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। कभी चावलों पर तो कभी बाहर से मंगाये जाने वाले सामान पर। ऐसा ही वाक्या आज फिर काठगोदाम में देखने को मिला। जब टैक्स चोरी कर लाये जा रहे माल के छोडक़र लोग भाग गये। सेल टैक्स विभाग की टीम को देखकर चोरी करने वाले में हडक़ंप मच गया। अफरा-तफरी में वह टैक्स चोरी का माल छोडक़र फरार हो गये। जिसके बाद विभाग पकड़े गये माल की जांच में जुट गया। इससे पहले भी कई बार टैक्स चोरी कर माल लाये जाने की बात सामने आयी है। वही कई बार सेल टैक्स विभाग ने माल भी पकड़ा है।

हल्द्वानी-ऐसे लाया जा रहा था टैक्स चोरी कर लाखों का माल, सेल्स टैक्स की छापेमारी में हुआ खुलासा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पकड़ा तीस लाख का माल

शनिवार को सुबह काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पर रानीखेत वाली टे्रन में सेल टैक्स विभाग की टीम ने विनय प्रकाश ओझा सहायक आयुक्त सेल्स टैक्स के नेतृत्व में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की। इस दौरान सेल टैक्स की चोरी कर माल लाने वालों में हडक़ंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच वहटैक्स चोरी का माल रेलवे स्टेशन पर छोडक़र भाग खड़े हुए। टीम ने ट्रेन से माल को अपने कब्जे में लिया। इस पूरे गोरखधंधे में कई रेलवे अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। वही पकड़े गये मााल की करीब तीस लाख बताई जा रही है। जिसके बाद अधिकारी माल की जांच में जुट गये।