हल्द्वानी-ऐसी चतुर बृजनार रंग में हो रही बांवरी, आज से शुरू हुआ होली गायन

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज से हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा आज से होली गायन की शुरूआत की गई। आज मुखानी के आरके पुरम में परम्परागत होली गायन का दौर शुरू हो गया। इस मौके पर होली संगीत कार्यशाला का भी आयोजन शुरू हो चुका है। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ लेख नवीन चन्द्र उपााध्याय
 | 
हल्द्वानी-ऐसी चतुर बृजनार रंग में हो रही बांवरी, आज से शुरू हुआ होली गायन

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज से हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा आज से होली गायन की शुरूआत की गई। आज मुखानी के आरके पुरम में परम्परागत होली गायन का दौर शुरू हो गया। इस मौके पर होली संगीत कार्यशाला का भी आयोजन शुरू हो चुका है। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ लेख नवीन चन्द्र उपााध्याय व संगीतज्ञ डा. पंकज उप्रेती ने सभी को होली की मुबारक बात दी। इस मौके पर वरिष्ठ गायक मनोज पाण्डेय ने युवा तबला वादक चितेश त्रिपाठी की संगत में प्रस्तुति दी। जिसके बोल थे ऐसी चतुर बृजनार रंग में हो रही बृजरार।

हल्द्वानी-ऐसी चतुर बृजनार रंग में हो रही बांवरी, आज से शुरू हुआ होली गायन

वन को चले दोई भाई, उन्हें समझाओं रे माई

वही कार्यक्रम प्रतिभागियों में प्रथम टीम मुदित पाण्डे, प्राची बिष्ट, गौरी जंगपांगी, निश्चल, शगुन, हर्षिता पाण्डे, रश्मि पडियाल समूह ने कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। वन को चले दोई भाई, उन्हें समझाओं रे माई। वही मृदुल, हर्षित व साथियों ने समूह होली गायन से रंग भर दिया। साथ ही तबला वादक महेश की संगत में योगेश उपाध्याय ने कर्णप्रिय पुस्तुति दी। जिसके बोल थे कन्हैया ने ऐसे रंग डारो।