कोविड टीकाकरण के पांचवें राउण्ड में बरेली के फ्रंटलाइन वर्करों का हुआ सफल वैक्सीनेशन

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोविड टीकाकरण के पहले चरण का पांचवां राउंड गुरुवार को चलाया गया । इस दौरान 38 सेशन में वैक्सीनेशन हुआ । सीएमओ डॉक्टर सुधीर गर्ग ने महिला जिला अस्पताल व पुरुष जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वही एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने केयर अस्पताल और खुशलोक अस्पताल का निरीक्षण किया। उप जिला
 | 
कोविड टीकाकरण के पांचवें राउण्ड में बरेली के फ्रंटलाइन वर्करों का हुआ सफल वैक्सीनेशन

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोविड टीकाकरण के पहले चरण का पांचवां राउंड गुरुवार को चलाया गया । इस दौरान 38 सेशन में  वैक्सीनेशन हुआ । सीएमओ डॉक्टर सुधीर गर्ग ने महिला जिला अस्पताल व पुरुष जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वही एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने केयर अस्पताल और खुशलोक अस्पताल का निरीक्षण किया। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुचिता गंगवार ने केश लता अस्पताल, केयर अस्पताल और खुशलोक  अस्पताल का निरीक्षण किया।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एस.पी.अग्रवाल ने प्रताप अस्पताल,  केयर अस्पताल एवं ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग  ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ । इसमें निजी और सरकारी स्वास्थ्य  कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया ।

वैक्सीनेशन के बाद तुरंत ही लाभार्थी की जानकारी कोविन पोर्टल पर पंजीकृत की गई । 2:30 बजे तक 1964 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन हो चुका था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में 38 सत्र आयोजित किए गए । इस दौरान जनपद के 4426 लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था।

कल 13 केंद्रों में 25 सत्रों में होगा वैक्सीनेशन

डॉ. आर.एन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दूसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 13 केंद्रों पर  25 सत्र में 2664 लोगों का वैक्सीनेशन होगा । जिसमें 1297 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा और 1367 फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कराया जाएगा । राममूर्ति रेलवे हॉस्पिटल, ईएसआई हॉस्पिटल, पीएचसी शेरगढ़ , पीएचसी रिछा, पीएचसी भमोरा, पीएचसी बिथरी चैनपुर, पीएचसी दलेलनगर में स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। वही रोहिलखंड विश्वविद्यालय में होम गार्ड को, रेलवे हॉस्पिटल, ईएसआई हॉस्पिटल, तिब्बत सीमा हॉस्पिटल में तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को, पीएचसी हॉस्पिटल मैं पीएसी के जवानों को, डिस्टिक जेल एवं सेंट्रल जेल मैं बंदी रक्षको का और पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों को वैक्सीनेशन होगा।