देहरादून- उतराखंड मे यहा हुआ छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री भावना का जन्म, इस काॅलेज से पूरी की शिक्षा

 | 
Bhavna khatri Uttarakhand
भावना खत्री एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। जिनका जन्म 24 मार्च 1987 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुआ। उनके पिता का नाम रुद्र सिंह है और वह एक सेना अधिकारी हैं। भावना ने पुणे के सेंट मीरा कॉलेज से मनोविज्ञान के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था। वह प्रसिद्ध डांसर मेघा खत्री की छोटी बहन हैं। भावना खत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सोनी टीवी पर एक प्रसिद्ध टेलीविजन श्रृंखला ख्वाइश से की थी। बाद में, उन्होंने किस देश में है मेरा दिल नाम से कई अन्य हिंदी टीवी श्रृंखलाओं में भी भूमिका निभाई। भावना को छोटे पर्दे पर उनके कई दमदार किरदारो के लिए जाना जाता हैं। 
WhatsApp Group Join Now