नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय में जुलाई से छात्र कर सकेंगे इस नये कोर्स की पढ़ाई, दो साल के इंतजार के बाद पूरा हुआ सपना

कुमाऊं विश्वविद्यालय में अब छात्र अपराधियों के मनोविज्ञान की भी पढ़ाई कर सकेंगे। छात्र उसके...
 | 
नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय में जुलाई से छात्र कर सकेंगे इस नये कोर्स की पढ़ाई, दो साल के इंतजार के बाद पूरा हुआ सपना

कुमाऊं विश्वविद्यालय में अब छात्र अपराधियों के मनोविज्ञान की भी पढ़ाई कर सकेंगे। छात्र उसके उपचार के तौर तरीके भी जानेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी में क्रिमिनोलाजी कोर्स शुरू किया जा रहा है। बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय यह कोर्स शुरू करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के मुताबिक ये कोर्स डीएसबी परिसर में जुलाई से शुरू किया जा रहा है। दो साल के इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को एमएससी की डिग्री दी जाएगी।

क्या है कोर्स का महत्व

आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग किस मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर अपराध को अंजाम देते हैं, क्रिमिनोलाजी में इसी पर अध्ययन किया जाता है। बायो मेडिकल फैकल्टी के डीन प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के अनुसार, अपराधियों के इस मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को कैसे बदला जाए, यह तरीका कोर्स में शामिल किया गया है। कोर्स तैयार हो चुका है। उत्तराखंड में अब तक किसी विश्वविद्यालय में यह कोर्स नहीं पढ़ाया जाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में दो साल की कवायद के बाद यह व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होगा।