हल्द्वानी- वेस्ट सामाग्री से रेनबो एकेडमी के छात्रों ने बना डाली खाद , अब मिला ये सम्मान

Haldwani news- श्री औरोबिन्दो सोसाइटी,भारत सरकार एवम एच डी एफ सी-परिवर्तन द्वारा हमें यह अनुशंसा पत्र रेनबो एकेडमी में ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार’ (ZERO INVESTMENT INNOVATIVE INITIATIVES) के अन्तर्गत विद्यार्थियों को वेस्ट सामग्री से जैविक खाद बनाना सिखाने के अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। यह जानकारी देते हुए रेनबो एकेडमी सीनियर
 | 
हल्द्वानी- वेस्ट सामाग्री से रेनबो एकेडमी के छात्रों ने  बना डाली खाद , अब मिला ये सम्मान

Haldwani news- श्री औरोबिन्दो सोसाइटी,भारत सरकार एवम एच डी एफ सी-परिवर्तन द्वारा हमें यह अनुशंसा पत्र रेनबो एकेडमी में ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार’ (ZERO INVESTMENT INNOVATIVE INITIATIVES)
के अन्तर्गत विद्यार्थियों को वेस्ट सामग्री से जैविक खाद बनाना सिखाने के अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।

हल्द्वानी- वेस्ट सामाग्री से रेनबो एकेडमी के छात्रों ने  बना डाली खाद , अब मिला ये सम्मान

यह जानकारी देते हुए रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबन्ध निदेशक आर के शर्मा ने बताया कि  हमारे ‘ट्रैश टू ट्रेज़र’ मिशन के अंतर्गत जैविक कूड़े को कॉम्पोस्ट में परिवर्तित कर हमारे बच्चे पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना सीखते हैं तथा यही विद्यार्थी भविष्य हेतु अपना व्यवसाय चुनाव (करियर ऑप्शन) – ‘गार्बेज फार्मिंग’, ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ और ‘जैविक खेती’ जैसे विभिन्न रूपों में कर सकते हैं।