अल्मोड़ा-पलायन रोकने को मानिला में एकत्र हुए हिमालयी लोग, पर्यटन और जड़ी-बूटियों को लेकर दी ये खास जानकारी

Almora News- उत्तराखण्ड से पलायन को रोकने के लिए दिल्ली, बंगलौर एवं फरीदाबाद के सफल आयोजन के बाद मानिला में द्वारा Business Uttarayani&Conclave of Himalayan Enterpreneurs एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्याक्रम में राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय ख्याति के हिमालयी व्यक्तित्वों को देवभूमि उत्तराखण्ड में आमन्त्रित किया गया। गढवाली-कुमाउनी-जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली का उपाध्यक्ष चुने
 | 
अल्मोड़ा-पलायन रोकने को मानिला में एकत्र हुए हिमालयी लोग, पर्यटन और जड़ी-बूटियों को लेकर दी ये खास जानकारी

Almora News- उत्तराखण्ड से पलायन को रोकने के लिए दिल्ली, बंगलौर एवं फरीदाबाद के सफल आयोजन के बाद मानिला में द्वारा Business Uttarayani&Conclave of Himalayan Enterpreneurs एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्याक्रम में राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय ख्याति के हिमालयी व्यक्तित्वों को देवभूमि उत्तराखण्ड में आमन्त्रित किया गया। गढवाली-कुमाउनी-जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार मानिला पहुंचने पर सुप्रसिद्ध लोकगायक हीरा सिंह राणा जोरदार स्वागत किया गया।

अल्मोड़ा-पलायन रोकने को मानिला में एकत्र हुए हिमालयी लोग, पर्यटन और जड़ी-बूटियों को लेकर दी ये खास जानकारी
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। सभी व्यक्तित्वों का स्वागत डा. ललितप्रभा शर्मा द्धारा किया गया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक नीरज बवाड़ी द्वारा Business Uttarayani&Conclave of Himalayan Enterpreneurs के प्रयास, लक्ष्य तथा अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में गण्मान्य अतिथियों द्वारा उत्पादों का भी लोकार्पण किया गया। साथ पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया।भारत सरकार के कौशल विकल्प उपक्रम के पूर्व सलाहकार डा. कर्नल डिमरी ने आज संपूर्ण उत्तराखण्ड में स्वरोजगार जागृति की विशेष आवश्यकता पर जोर दिया तथा इस दिशा में राज्य एवं केन्द्र द्धारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं तथा उनकी उपियोगिता हेतु सामाजिक आहवान किया। वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी ने राज्य स्थापना के बाद 20 वर्षों में हुए राजनीतिक घटनाक ्रम एवं सामाजिक उत्थान के प्रति उदासीन रवैये पर अपने विचार रखे।

अल्मोड़ा-पलायन रोकने को मानिला में एकत्र हुए हिमालयी लोग, पर्यटन और जड़ी-बूटियों को लेकर दी ये खास जानकारी
कार्यक्रम के आयोजन में विरेन्द्र बंगाारी, महिपाल बंगारी, कैलाश बवाड़ी, डा. मधुलिका पाठक, नवीन सौराड़ी, चन्द्रशेखर बलोदी, गीता बलोदी, तारा बवाड़ी, महेश आर्या, राजेन्द्र रावत, भुवन भास्कर बवाड़ी, हरीश शर्मा, प्रकाश बसनाल आदि अनेक साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।