SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने सीबीआई को लेटर लिख एम्स की रिपोर्ट पर उठाए सवाल और की ये मांग

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में सुशांत के वकील विकास सिंह ने एम्स की ओर से दी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) पर सवाल उठाए हैं। एम्स द्वारा सीबीआई (CBI) को सौंपी गई फॉरेंसिक एग्जामिनेशन रिपोर्ट विकास सिंह ने सीबीआई डायरेक्टर (CBI Director) को लिखे एक लेटर में रिपोर्ट को गलत बताते
 | 
SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने सीबीआई को लेटर लिख एम्स की रिपोर्ट पर उठाए सवाल और की ये मांग

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में सुशांत के वकील विकास सिंह ने एम्स की ओर से दी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) पर सवाल उठाए हैं। एम्स द्वारा सीबीआई (CBI) को सौंपी गई फॉरेंसिक एग्जामिनेशन रिपोर्ट विकास सिंह ने सीबीआई डायरेक्टर (CBI Director) को लिखे एक लेटर में रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि सीबीआई की ओर से गठित किसी अन्य फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को यह मामला रेफर किया जाए।

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने लेटर में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स (AIIMS) की सीबीआई को सौंपी गई रिपोर्ट के बारे में वह मीडिया (Media) में पढ़ रहे हैं। जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर टीवी पर बयान भी दे रहे हैं। लेकिन बार-बार प्रयास के बाद भी हमें रिपोर्ट की कॉपी (Copy) नहीं दी जा रही हैं। अगर रिपोर्ट सही है तो यह अपर्याप्त सबूतों से पक्षपाती निष्कर्ष निकालने वाला है।

https://www.narayan98.co.in/

SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने सीबीआई को लेटर लिख एम्स की रिपोर्ट पर उठाए सवाल और की ये मांग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8