SSC JHT 2020: एसएससी में ट्रांस्‍लेटर के 283 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 25 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

केंद्र में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (Hindi translator) के पदों...
 | 
SSC JHT 2020: एसएससी में ट्रांस्‍लेटर के 283 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 25 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

केंद्र में जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (Hindi translator) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके साथ इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन  की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस भर्ती में कुल 283 पदों पर भर्ती होगी। 
SSC JHT 2020: एसएससी में ट्रांस्‍लेटर के 283 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 25 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
सर्वाधिक 275 पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के हैं। जबकि आठ पद सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ((Online Application)) की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। इसके पहले पेपर की ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (Computer based examination) 6 अक्तूबर 2020 को होगी। इसमें पास होने वाले अभ्‍याथियों को दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसके दूसरे पेपर की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को होगी।

न्यूनतम आयु (minimum age) सीमा 18 और अधिकतम 30 निर्धारित की गई है। आवेदकों के आयु की गणना एक जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी। पहले पेपर की परीक्षा में सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी के एक-एक नंबर के 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली होगी, जिसमें निबंध और पत्र लेखन (Essay and letter writing) कराया जाएगा। 
                    http://www.narayan98.co.in/
SSC JHT 2020: एसएससी में ट्रांस्‍लेटर के 283 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 25 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8