श्रीनगर- 42 पहुंची शहीदों की संख्या, आतंकियों के खिलाफ ये देश हुए भारत के साथ एकजुट

श्रीनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क-गुरुवार को हुए सबसे बड़े आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 42 जवान शहीद हो गये। लगभग दो दर्जन जवान जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश ए मुहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी
 | 
श्रीनगर- 42 पहुंची शहीदों की संख्या, आतंकियों के खिलाफ ये देश हुए भारत के साथ एकजुट

श्रीनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क-गुरुवार को हुए सबसे बड़े आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 42 जवान शहीद हो गये। लगभग दो दर्जन जवान जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश ए मुहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने अंजाम दिया। उसने 320 किलो विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो को सीआरपीएफ के काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस को टक्कर मारकर उड़ा दिया। काफिले में शामिल तीन अन्य वाहनों को भी भारी क्षति पहुंची है। इस दौरान आनन-फानन में घायल जवानों को उपचार के लिए बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

श्रीनगर- 42 पहुंची शहीदों की संख्या, आतंकियों के खिलाफ ये देश हुए भारत के साथ एकजुट

अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला

सुबह जम्मू से चले इस काफिले में 60 वाहन थे, जिनमें 2547 जवान थे। पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए है। यह हमला 2016 में हुए उरी हमले के बाद से राज्य में सबसे भीषण आतंकी हमलों में एक है। वही अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के देशों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा है कि आतंकवाद के खतरे से लडऩे के लिए वे भारत के साथ खड़े है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने भी एकजुटता व्यक्त की है और संयुक्त रूप से आतंकवाद के खतरे का सामना करने का संकल्प जताया।

श्रीनगर- 42 पहुंची शहीदों की संख्या, आतंकियों के खिलाफ ये देश हुए भारत के साथ एकजुट

हमले में ये जवान हुए शहीद-

1- जयमाल सिंह 76 बटालियन
2- नसीर अहमद- 76 बटालियन
3-सुखविंदर सिंह- 76 बटालियन
4- रोहिताश लांबा-76 बटालियन
5- तिकल राज-76 बटालियन
6- भागीरथ सिंह-45 बटालियन
7- बीरेंद्र सिंह- 45 बटालियन
8-अवधेष कुमार यादव- 45 बटालियन
9-नितिन सिंह राठौर-3 बटालियन
10-रतन कुमार ठाकुर- 45 बटालियन
11- सुरेंद्र यादव- 45 बटालियन
12- संजय कुमार सिंह-176 बटालियन
13- रामवकील-176 बटालियन
14- धरमचंद्रा- 176 बटालियन
15- बेलकर ठाका- 176 बटालियन
16- श्याम बाबू-115 बटालियन
17- अजीत कुमार आजाद- 115 बटालियन
18- प्रदीप सिंह-115 बटालियन
19- संजय राजपूत- 115 बटालियन
20- कौशल कुमार रावत- 115 बटालियन
21- जीत राम- 92 बटालियन
22- अमित कुमार- 92 बटालियन
23- विजय कुमार मौर्या- 92 बटालियन
24- कुलविंदर सिंह- 92 बटालियन
25- विजय सोरंग- 82 बटालियन
26- वसंत कुमार वीवी- 82 बटालियन
27- गुरु एच- 82 बटालियन
28- सुभम अनिरंग जी- 82 बटालियन
29- अमर कुमार- 75 बटालियन
30-अजय कुमार- 75 बटालियन
31- मनिंदर सिंह- 75 बटालियन
32-रमेश यादव-61 बटालियन
33- परशाना कुमार साहू- 61 बटालियन
34- हेम राज मीना- 61 बटालियन
35- बबला शंत्रा- 35 बटालियन
36- अश्वनी कुमार कोची- 35 बटालियन
37- प्रदीप कुमार- 21 बटालियन
38- सुधीर कुमार बंशल- 21 बटालियन
39- रविंदर सिंह- 98 बटालियन
40- एम बाशुमातारे-98 बटालियन
41-महेश कुमार- 118 बटालियन
42-एलएल गुलजार-118 बटालियन